ETV Bharat / state

"7 विधानसभा क्षेत्रों में 22 हजार से ज्यादा काटे गए वोट", AAP का BJP पर आरोप - VOTE DELETION ISSUE IN DELHI

दिल्ली के शाहदरा जिले और अन्य क्षेत्रों के लोगों ने वोट काटे जाने की शिकायत की

भाजपा पर 7 विधानसभाओं में वोट कटवाने का AAP का आरोप
भाजपा पर 7 विधानसभाओं में वोट कटवाने का AAP का आरोप (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 11, 2024, 7:14 PM IST

नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली की अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र में भाजपा द्वारा साजिश करके 'आप' के वोट काटने के आरोप लगाए हैं. आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व डिप्टी CM मनीष सिसोदिया और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि दिल्ली के सात विधानसभा इलाकों से भाजपा ने साजिश करके 22,000 से ज्यादा वोट काटे जाने की शिकायत दी है.

मनीष सिसोदिया ने जनकपुरी, हरी नगर, पालम, राजौरी गार्डन, तुगलकाबाद, करावल नगर और मुस्तफा विधानसभा क्षेत्र में वोट कटवाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा की दिल्ली में भाजपा चुनाव जीतने के लिए कानून और संविधान की धज्जियां उड़ा रही है. उन्होंने कहा कि जनकपुरी में 7055 वोट काटने के आवेदन आए हैं. इनमें से 4874 आवेदन भाजपा के लोगों ने दिए हैं. करावल नगर में 3260 वोट काटने के आवेदन सिर्फ 2 लोगों ने ही दे दिए. तुगलकाबाद में कुल 4016 वोट काटने के आवेदन दिए गए हैं. जिनमें से 2435 वोट काटने के आवेदन 15 लोगों ने दिए हैं. ये बीजेपी से जुड़े हैं. पालम, मुस्तफाबाद और राजौरी गार्डन में भी ऐसा ही हुआ. इन सबके तार भाजपा से जुड़े हैं.

वोट कटवाना संविधान के खिलाफः सिसोदिया ने कहा कि मामला सिर्फ आवेदन देने तक ही सीमित नहीं है बल्कि चुनाव आयोग इनके आवेदन पर संज्ञान भी ले रहा है. मनीष सिसोदिया ने कहा कि BJP के इस गैरकानूनी काम में चुनाव आयोग का साथ देना बेहद खतरनाक है. उन्होंने कहा कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर समेत लाखों शहीदों ने अपनी जान देकर हमें अंग्रेजों से आजादी दिलाई और जनता को वोट डालने का अधिकार दिलाया. अब बीजेपी लोगों से वोट डालने का अधिकार छीनकर संविधान और बाबा साहेब के विजन की हत्या कर रही है. मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया है कि रोहिंग्या को दिल्ली में बीजेपी ने ही बसाया है. खुद केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने उन्हें सरकारी आवास देने की बात कही है. अब चुनाव के समय भाजपा वाले रोंहिग्या के नाम पर ड्रामा कर रहे हैं.

दिल्ली में सरेआम कानून की उड़ाई जा रही है धज्जियांः राघव चड्ढा ने कहा कि दिल्ली में सरेआम कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही है. चुनाव आयोग द्वारा समरी-रिवीजन का समय समाप्त होने के बाद वोट कटवाने की एप्लीकेशन क्यों दी जा रही है? उन्होंने कहा कि कानून के अनुसार, एक व्यक्ति वोट कटवाने की 10 से ज़्यादा एप्लीकेशन नहीं दे सकता और यहां एक ही इंसान 100 से ज़्यादा आवेदन कैसे दे रहा?

राघव चड्ढा ने कहा कि चुनाव आयोग भी अन्य सभी राजनीतिक दलों को अंधेरे में रखकर वोट काटने की कार्रवाई कर रहा है. राघव चड्ढा ने तुगलकाबाद विधानसभा के आंकड़े को सामने रखते हुए कहा कि तुगलकाबाद विधानसभा क्षेत्र के लालकुआं इलाके के बूथ नंबर 117 पर 1,337 वोट हैं. इस बूथ पर 556 लोगों के वोट काटने की एप्लीकेशन दी गई है. इसमें भी 554 लोगों के वोट कटवाने की एप्लीकेशन भाजपा के दो लोगों ने दी है.

ये भी पढ़ें:

नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली की अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र में भाजपा द्वारा साजिश करके 'आप' के वोट काटने के आरोप लगाए हैं. आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व डिप्टी CM मनीष सिसोदिया और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि दिल्ली के सात विधानसभा इलाकों से भाजपा ने साजिश करके 22,000 से ज्यादा वोट काटे जाने की शिकायत दी है.

मनीष सिसोदिया ने जनकपुरी, हरी नगर, पालम, राजौरी गार्डन, तुगलकाबाद, करावल नगर और मुस्तफा विधानसभा क्षेत्र में वोट कटवाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा की दिल्ली में भाजपा चुनाव जीतने के लिए कानून और संविधान की धज्जियां उड़ा रही है. उन्होंने कहा कि जनकपुरी में 7055 वोट काटने के आवेदन आए हैं. इनमें से 4874 आवेदन भाजपा के लोगों ने दिए हैं. करावल नगर में 3260 वोट काटने के आवेदन सिर्फ 2 लोगों ने ही दे दिए. तुगलकाबाद में कुल 4016 वोट काटने के आवेदन दिए गए हैं. जिनमें से 2435 वोट काटने के आवेदन 15 लोगों ने दिए हैं. ये बीजेपी से जुड़े हैं. पालम, मुस्तफाबाद और राजौरी गार्डन में भी ऐसा ही हुआ. इन सबके तार भाजपा से जुड़े हैं.

वोट कटवाना संविधान के खिलाफः सिसोदिया ने कहा कि मामला सिर्फ आवेदन देने तक ही सीमित नहीं है बल्कि चुनाव आयोग इनके आवेदन पर संज्ञान भी ले रहा है. मनीष सिसोदिया ने कहा कि BJP के इस गैरकानूनी काम में चुनाव आयोग का साथ देना बेहद खतरनाक है. उन्होंने कहा कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर समेत लाखों शहीदों ने अपनी जान देकर हमें अंग्रेजों से आजादी दिलाई और जनता को वोट डालने का अधिकार दिलाया. अब बीजेपी लोगों से वोट डालने का अधिकार छीनकर संविधान और बाबा साहेब के विजन की हत्या कर रही है. मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया है कि रोहिंग्या को दिल्ली में बीजेपी ने ही बसाया है. खुद केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने उन्हें सरकारी आवास देने की बात कही है. अब चुनाव के समय भाजपा वाले रोंहिग्या के नाम पर ड्रामा कर रहे हैं.

दिल्ली में सरेआम कानून की उड़ाई जा रही है धज्जियांः राघव चड्ढा ने कहा कि दिल्ली में सरेआम कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही है. चुनाव आयोग द्वारा समरी-रिवीजन का समय समाप्त होने के बाद वोट कटवाने की एप्लीकेशन क्यों दी जा रही है? उन्होंने कहा कि कानून के अनुसार, एक व्यक्ति वोट कटवाने की 10 से ज़्यादा एप्लीकेशन नहीं दे सकता और यहां एक ही इंसान 100 से ज़्यादा आवेदन कैसे दे रहा?

राघव चड्ढा ने कहा कि चुनाव आयोग भी अन्य सभी राजनीतिक दलों को अंधेरे में रखकर वोट काटने की कार्रवाई कर रहा है. राघव चड्ढा ने तुगलकाबाद विधानसभा के आंकड़े को सामने रखते हुए कहा कि तुगलकाबाद विधानसभा क्षेत्र के लालकुआं इलाके के बूथ नंबर 117 पर 1,337 वोट हैं. इस बूथ पर 556 लोगों के वोट काटने की एप्लीकेशन दी गई है. इसमें भी 554 लोगों के वोट कटवाने की एप्लीकेशन भाजपा के दो लोगों ने दी है.

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.