नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली की अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र में भाजपा द्वारा साजिश करके 'आप' के वोट काटने के आरोप लगाए हैं. आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व डिप्टी CM मनीष सिसोदिया और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि दिल्ली के सात विधानसभा इलाकों से भाजपा ने साजिश करके 22,000 से ज्यादा वोट काटे जाने की शिकायत दी है.
मनीष सिसोदिया ने जनकपुरी, हरी नगर, पालम, राजौरी गार्डन, तुगलकाबाद, करावल नगर और मुस्तफा विधानसभा क्षेत्र में वोट कटवाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा की दिल्ली में भाजपा चुनाव जीतने के लिए कानून और संविधान की धज्जियां उड़ा रही है. उन्होंने कहा कि जनकपुरी में 7055 वोट काटने के आवेदन आए हैं. इनमें से 4874 आवेदन भाजपा के लोगों ने दिए हैं. करावल नगर में 3260 वोट काटने के आवेदन सिर्फ 2 लोगों ने ही दे दिए. तुगलकाबाद में कुल 4016 वोट काटने के आवेदन दिए गए हैं. जिनमें से 2435 वोट काटने के आवेदन 15 लोगों ने दिए हैं. ये बीजेपी से जुड़े हैं. पालम, मुस्तफाबाद और राजौरी गार्डन में भी ऐसा ही हुआ. इन सबके तार भाजपा से जुड़े हैं.
BJP की वोट कटवाने की साज़िश हुई Expose‼️
— AAP (@AamAadmiParty) December 11, 2024
♦️ चुनाव आयोग की Summary Revision की प्रक्रिया 28 अक्टूबर को समाप्त हो चुकी है
♦️ इसके बाद भी सात विधानसभाओं में 22,649 वोट काटने की एप्लीकेशन दाखिल की गई
♦️ इनमें से ज्यादातर Application फाइल करने वाले लोग बीजेपी से जुड़े हुए हैं… pic.twitter.com/MkvOxsl0DQ
दिल्ली की 7 विधानसभाओं में 22 हज़ार से ज़्यादा वोट काटने की बीजेपी की साज़िश का @raghav_chadha जी ने किया खुलासा👇#KejriwalExposesBJPVoteScam pic.twitter.com/BFQLfUyq7d
— AAP (@AamAadmiParty) December 11, 2024
वोट कटवाना संविधान के खिलाफः सिसोदिया ने कहा कि मामला सिर्फ आवेदन देने तक ही सीमित नहीं है बल्कि चुनाव आयोग इनके आवेदन पर संज्ञान भी ले रहा है. मनीष सिसोदिया ने कहा कि BJP के इस गैरकानूनी काम में चुनाव आयोग का साथ देना बेहद खतरनाक है. उन्होंने कहा कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर समेत लाखों शहीदों ने अपनी जान देकर हमें अंग्रेजों से आजादी दिलाई और जनता को वोट डालने का अधिकार दिलाया. अब बीजेपी लोगों से वोट डालने का अधिकार छीनकर संविधान और बाबा साहेब के विजन की हत्या कर रही है. मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया है कि रोहिंग्या को दिल्ली में बीजेपी ने ही बसाया है. खुद केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने उन्हें सरकारी आवास देने की बात कही है. अब चुनाव के समय भाजपा वाले रोंहिग्या के नाम पर ड्रामा कर रहे हैं.
दिल्ली में सरेआम उड़ायी जा रही कानून की धज्जियां‼️
— AAP (@AamAadmiParty) December 11, 2024
👉 चुनाव आयोग द्वारा Summary Revision का समय समाप्त होने के बाद Vote कटवाने की एप्लीकेशन क्यों दी जा रही?
👉 कानून के अनुसार, एक व्यक्ति वोट कटवाने की 10 से ज़्यादा एप्लीकेशन नहीं दे सकता तो यहां एक ही इंसान 100 से ज़्यादा… pic.twitter.com/RHEesdcco3
दिल्ली में सरेआम उड़ायी जा रही कानून की धज्जियां‼️
— AAP (@AamAadmiParty) December 11, 2024
👉 चुनाव आयोग द्वारा Summary Revision का समय समाप्त होने के बाद Vote कटवाने की एप्लीकेशन क्यों दी जा रही?
👉 कानून के अनुसार, एक व्यक्ति वोट कटवाने की 10 से ज़्यादा एप्लीकेशन नहीं दे सकता तो यहां एक ही इंसान 100 से ज़्यादा… pic.twitter.com/RHEesdcco3
दिल्ली में सरेआम कानून की उड़ाई जा रही है धज्जियांः राघव चड्ढा ने कहा कि दिल्ली में सरेआम कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही है. चुनाव आयोग द्वारा समरी-रिवीजन का समय समाप्त होने के बाद वोट कटवाने की एप्लीकेशन क्यों दी जा रही है? उन्होंने कहा कि कानून के अनुसार, एक व्यक्ति वोट कटवाने की 10 से ज़्यादा एप्लीकेशन नहीं दे सकता और यहां एक ही इंसान 100 से ज़्यादा आवेदन कैसे दे रहा?
राघव चड्ढा ने कहा कि चुनाव आयोग भी अन्य सभी राजनीतिक दलों को अंधेरे में रखकर वोट काटने की कार्रवाई कर रहा है. राघव चड्ढा ने तुगलकाबाद विधानसभा के आंकड़े को सामने रखते हुए कहा कि तुगलकाबाद विधानसभा क्षेत्र के लालकुआं इलाके के बूथ नंबर 117 पर 1,337 वोट हैं. इस बूथ पर 556 लोगों के वोट काटने की एप्लीकेशन दी गई है. इसमें भी 554 लोगों के वोट कटवाने की एप्लीकेशन भाजपा के दो लोगों ने दी है.
BJP के इस गैरकानूनी काम में चुनाव आयोग का साथ देना बेहद खतरनाक‼️
— AAP (@AamAadmiParty) December 11, 2024
👉 बाबा साहब समेत लाखों शहीदों ने अपनी जान देकर हमें अंग्रेजों से आजादी दिलाई और जनता को वोट डालने का अधिकार दिलाया
👉 अब बीजेपी लोगों से वोट डालने का अधिकार छीनकर संविधान और बाबा साहब के विज़न की हत्या कर रही है… pic.twitter.com/rQNDYRs6w8
ये भी पढ़ें: