ETV Bharat / state

राज्यपाल ने आमिर सुबहानी को बिहार विद्युत विनियामक आयोग के अध्यक्ष पद की दिलायी शपथ

Aamir Subhani बिहार के पूर्व मुख्य सचिव आमिर सुबहानी नीतीश कुमार के प्रिय अधिकारी कहे जाते हैं. नीतीश कुमार को इनपर ज्यादा भरोसा रहता है. सुबहानी का कार्यकाल 1 मार्च को समाप्त हो रहा था. उन्होंने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति का अनुरोध किया था. सरकार ने स्वीकार किया, इसके बाद उन्हें बिहार विद्युत विनियामक आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया. आज उन्हें शपथ दिलायी गयी.

आमिर सुबहानी
आमिर सुबहानी
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 11, 2024, 9:00 PM IST

पटना: राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने राजभवन में बिहार विद्युत विनियामक आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष आमिर सुबहानी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस अवसर पर राज्यपाल के प्रधान सचिव रॉबर्ट एल चोंग्थू, ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव-सह-बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लि के प्रबंध निदेशक संजीव हंस, बिहार विद्युत विनियामक आयोग के सदस्य अरुण कुमार सिन्हा, परशुराम सिंह यादव तथा अन्य लोग उपस्थित थे. बता दें कि आमिर सुबहानी ने हाल ही में वीआरएस ले लिया था.


1987 बैच के हैं आईएएसः आमिर सुबहानी अपने कार्यकाल के दौरान कई पदों पर काम कर चुके हैं. बिहार के सिवान जिला के बड़हरिया बहुआरा गांव में जन्मे आमिर सुबहानी बचपन में ही आईएएस बनने का सपना देखे थे. बताया जाता है कि बचपन से ही पढ़ने में काफी मेधावी थे. आमिर सुबहानी ने अपने करियर की शुरुआत सब डिविजनल ऑफीसर के तौर पर की थी. 1993 में उन्हें भोजपुर जिला और फिर 1994 में पटना के जिला कलेक्टर के रूप में नियुक्त किया गया था. 1987 बैच के आईएएस ऑफिसर के रूप में इनको जाना जाता है.

नीतीश कुमार के हैं भरोसेमंदः 2005 में बिहार की सत्ता पर नीतीश कुमार जैसे ही काबिज हुए आमिर सुबहानी को केंद्रीय प्रतिनयुक्ति से बिहार की बागडोर संभालने के लिए बुलाया गया. 2006 में कंफेड का अध्यक्ष बनाए गये. उसके बाद 2008 में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग सचिव की जिम्मेदारी मिली. फिर 2009 में बिहार गृह सचिव बनाया गया. गृह विभाग के सचिव जैसे कई पदों पर कार्य कर चुके हैं. 2022 में आमिर सुबहानी को बिहार राज्य के मुख्य सचिव की जिम्मेवारी दी गई.

इसे भी पढ़ेंः बिहार सरकार ने आमिर सुबहानी को दी नई जिम्मेदारी, बनाए गए BERC के अध्यक्ष

पटना: राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने राजभवन में बिहार विद्युत विनियामक आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष आमिर सुबहानी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस अवसर पर राज्यपाल के प्रधान सचिव रॉबर्ट एल चोंग्थू, ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव-सह-बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लि के प्रबंध निदेशक संजीव हंस, बिहार विद्युत विनियामक आयोग के सदस्य अरुण कुमार सिन्हा, परशुराम सिंह यादव तथा अन्य लोग उपस्थित थे. बता दें कि आमिर सुबहानी ने हाल ही में वीआरएस ले लिया था.


1987 बैच के हैं आईएएसः आमिर सुबहानी अपने कार्यकाल के दौरान कई पदों पर काम कर चुके हैं. बिहार के सिवान जिला के बड़हरिया बहुआरा गांव में जन्मे आमिर सुबहानी बचपन में ही आईएएस बनने का सपना देखे थे. बताया जाता है कि बचपन से ही पढ़ने में काफी मेधावी थे. आमिर सुबहानी ने अपने करियर की शुरुआत सब डिविजनल ऑफीसर के तौर पर की थी. 1993 में उन्हें भोजपुर जिला और फिर 1994 में पटना के जिला कलेक्टर के रूप में नियुक्त किया गया था. 1987 बैच के आईएएस ऑफिसर के रूप में इनको जाना जाता है.

नीतीश कुमार के हैं भरोसेमंदः 2005 में बिहार की सत्ता पर नीतीश कुमार जैसे ही काबिज हुए आमिर सुबहानी को केंद्रीय प्रतिनयुक्ति से बिहार की बागडोर संभालने के लिए बुलाया गया. 2006 में कंफेड का अध्यक्ष बनाए गये. उसके बाद 2008 में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग सचिव की जिम्मेदारी मिली. फिर 2009 में बिहार गृह सचिव बनाया गया. गृह विभाग के सचिव जैसे कई पदों पर कार्य कर चुके हैं. 2022 में आमिर सुबहानी को बिहार राज्य के मुख्य सचिव की जिम्मेवारी दी गई.

इसे भी पढ़ेंः बिहार सरकार ने आमिर सुबहानी को दी नई जिम्मेदारी, बनाए गए BERC के अध्यक्ष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.