ETV Bharat / state

कहीं आपका आधार कार्ड एक्सपायर तो नहीं हो गया, घर बैठे करें चेक, यहां पाएं पूरी जानकारी - Aadhar Card Importance - AADHAR CARD IMPORTANCE

बैंक में खाता खुलवाना, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड या फिर चाहे कुछ भी बनवाना है इसके लिए आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है. कभी भी ऐसा भी होता है कि आपका आधार कार्ड एक्टिव नहीं रहता है. यानि आपका आधार एक्सपाइर हो रहा है. ऐसे में यह खबर आपके लिए हैं. पढ़ें पूरी खबर.

आधार कार्ड से जुड़ी खबर
आधार कार्ड से जुड़ी खबर (Concept Image)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 12, 2024, 6:57 AM IST

पटना: आधार कार्ड भारत के नागरिकों के लिए एक विशिष्ट पहचान पत्र के रूप में जाना जाता है. इस आधार कार्ड के जरिए एक क्लिक में उसकी पूरी जानकारी सरकार के सामने आ जाती है. भारत सरकार ने देश के हर व्यक्ति के लिए एक यूनिक आईडी नंबर देने का लक्ष्य रखा है ताकि सरकार के पास देश के हर व्यक्ति की पूरी जानकारी हो. हालांकि बहुत लोगों को यह जानकारी नहीं है कि आधार कार्ड भी एक्सपायर हो सकता है. आपका आधार कितने दिनों तक वैलिड है, इसे आप आसानी से चेक कर सकते हैं.

आधार कार्ड महत्वपूर्ण क्यों? :आधार कार्ड हमारी पहचान का सबसे जरूरी दस्तावेजों में से एक है. बैंक में खाता खुलवाना या ड्राइविंग लाइसेंस बनाना हो, राशन कार्ड बनवाना हो, आयुष्मान कार्ड बनवाना हो या यू कहें कि सारी सरकारी स्कीमों का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है.

यूनिक नंबर से मिलती है पूरी जानकारी : आधार कार्ड को यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया जारी करता है. इसमें आपकी पहचान की हर जानकारी मौजूद होती है. आपको कोई भी सरकारी काम करवाना हो या अपने बारे में किसी को बताना हो तो उसके लिए सबसे उपयुक्त दस्तावेज यदि कोई है तो वह आधार कार्ड है. जिसे कोई भी संस्थान आपके आधार पर लिखे यूनिक नंबरों की मदद से आपकी पूरी जानकारी देख सकता है.

आधार कार्ड की वैलिडिटी चेक करते रहें : बहुत कम लोगों को जानकारी होती है कि आधार कार्ड भी निरस्त हो सकता है. आपका आधार कार्ड सक्रिय है या निरस्त कर दिया गया है इसकी जानकारी आप घर बैठे कर सकते हैं. आप घर बैठे ऑनलाइन आसानी से चेक कर सकते हैं.

अपने UID की जांच कैसे करें ? : आपको सबसे पहले आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. इसके बाद आधार सर्विस के ऑप्शन पर क्लिक करें. फिर वेरीफाई आधार नंबर ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद एक पेज आपकी स्क्रीन पर खुलेगा. वहां आप अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें. इसके बाद बॉक्स में ओटीपी के जरिए सिक्योरिटी कोड जाएगा, उसको वहां पर भरें. फिर वेरीफाई ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. अगर आपका आधार नंबर वैलिड होगा तो आपको दिखाई देगा. अगर आपका आधार एक्सपायर हो चुका होगा, तो आधार नंबर नहीं दिखेगा.

आधार कार्ड क्यों एक्सपायर होता है? : अब सवाल उठता है कि आधार क्यों एक्सपायर होता है. आधार कार्ड को लेकर कुछ नियम और शर्तें भी हैं. अगर आप अपने बच्चों का ब्लू आधार कार्ड बनवाएं हैं तो ये पांच साल के बाद एक्सपायर हो जाता है. 5 साल से अधिक और 15 साल के उम्र वाले बच्चों के आधार कार्ड को किसी भी आधार केंद्र पर जाकर अपडेट करवाना पड़ेगा. क्योंकि बचपन की तस्वीर उंगली का फिंगरप्रिंट और रेटिना 15 वर्ष के बाद बदल जाता है, इसीलिए 15 वर्ष से पहले ही बच्चों के आधार कार्ड को अपडेट करवा देना चाहिए. अगर समय से अपडेट नहीं कराया गया तो उन बच्चों का आधार कार्ड एक्सपायर हो जाता है.

अपना आधार कार्ड को कैसे रिन्‍यू करें ? : निरस्त हुए आधार कार्ड को आप रिन्‍यू करा सकते हैं. इसके लिए आपको यूआईडी के किसी केंद्र पर जाकर या बैंक में जाकर इसे आपको अपडेट करवाना पड़ेगा. UIDAI सिर्फ पांच साल और 15 साल के उम्र में बॉयोमैट्रिक डाटा अपडेट करने को कहता है. बॉयोमैट्रिक डाटा अपडेट कराने के लिए आपको अपने नजदीकी आधार सेंटर जाना होगा. यहां आपकी बायोमेट्रिक डिटेल्स फिंगरप्रिंट, आईरिस और फोटोग्राफ को अपडेट किया जाएगा.

कोई गड़बड़ी हो तो अपडेट करवाएं : इसके अलावा यदि आपका आधार से जुड़ा हुआ मोबाइल नंबर या आपका जन्म तिथि गलत हो गया है इसको भी आप अपडेट करवा सकते हैं. इसके लिए आपको एक शुल्क जमा करना पड़ेगा. अपडेट डेट के एक सप्ताह के अंदर आपका अपडेटेड आधार कार्ड बन जाने का मैसेज आपके मोबाइल पर आएगा. इससे आप किसी भी साइबर कैफे से निकलवा सकते हैं.

आपके लिए जानकारी रखना है जरूरी : आधार कार्ड में नाम, उम्र और एड्रेस से लेकर बायोमेट्रिक तक की सारी जानकारी उपलब्ध रहती है. हर सरकारी काम में आधार नंबर की जरूरत पड़ती है. इसलिए लोगों को इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि हमारा आधार कब तक वैलिड है. आधार कार्ड किसी भी व्यक्ति को पूरे जीवन में सिर्फ एक बार ही जारी किया जाता है.

यह भी पढ़ेंः

पटना: आधार कार्ड भारत के नागरिकों के लिए एक विशिष्ट पहचान पत्र के रूप में जाना जाता है. इस आधार कार्ड के जरिए एक क्लिक में उसकी पूरी जानकारी सरकार के सामने आ जाती है. भारत सरकार ने देश के हर व्यक्ति के लिए एक यूनिक आईडी नंबर देने का लक्ष्य रखा है ताकि सरकार के पास देश के हर व्यक्ति की पूरी जानकारी हो. हालांकि बहुत लोगों को यह जानकारी नहीं है कि आधार कार्ड भी एक्सपायर हो सकता है. आपका आधार कितने दिनों तक वैलिड है, इसे आप आसानी से चेक कर सकते हैं.

आधार कार्ड महत्वपूर्ण क्यों? :आधार कार्ड हमारी पहचान का सबसे जरूरी दस्तावेजों में से एक है. बैंक में खाता खुलवाना या ड्राइविंग लाइसेंस बनाना हो, राशन कार्ड बनवाना हो, आयुष्मान कार्ड बनवाना हो या यू कहें कि सारी सरकारी स्कीमों का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है.

यूनिक नंबर से मिलती है पूरी जानकारी : आधार कार्ड को यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया जारी करता है. इसमें आपकी पहचान की हर जानकारी मौजूद होती है. आपको कोई भी सरकारी काम करवाना हो या अपने बारे में किसी को बताना हो तो उसके लिए सबसे उपयुक्त दस्तावेज यदि कोई है तो वह आधार कार्ड है. जिसे कोई भी संस्थान आपके आधार पर लिखे यूनिक नंबरों की मदद से आपकी पूरी जानकारी देख सकता है.

आधार कार्ड की वैलिडिटी चेक करते रहें : बहुत कम लोगों को जानकारी होती है कि आधार कार्ड भी निरस्त हो सकता है. आपका आधार कार्ड सक्रिय है या निरस्त कर दिया गया है इसकी जानकारी आप घर बैठे कर सकते हैं. आप घर बैठे ऑनलाइन आसानी से चेक कर सकते हैं.

अपने UID की जांच कैसे करें ? : आपको सबसे पहले आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. इसके बाद आधार सर्विस के ऑप्शन पर क्लिक करें. फिर वेरीफाई आधार नंबर ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद एक पेज आपकी स्क्रीन पर खुलेगा. वहां आप अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें. इसके बाद बॉक्स में ओटीपी के जरिए सिक्योरिटी कोड जाएगा, उसको वहां पर भरें. फिर वेरीफाई ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. अगर आपका आधार नंबर वैलिड होगा तो आपको दिखाई देगा. अगर आपका आधार एक्सपायर हो चुका होगा, तो आधार नंबर नहीं दिखेगा.

आधार कार्ड क्यों एक्सपायर होता है? : अब सवाल उठता है कि आधार क्यों एक्सपायर होता है. आधार कार्ड को लेकर कुछ नियम और शर्तें भी हैं. अगर आप अपने बच्चों का ब्लू आधार कार्ड बनवाएं हैं तो ये पांच साल के बाद एक्सपायर हो जाता है. 5 साल से अधिक और 15 साल के उम्र वाले बच्चों के आधार कार्ड को किसी भी आधार केंद्र पर जाकर अपडेट करवाना पड़ेगा. क्योंकि बचपन की तस्वीर उंगली का फिंगरप्रिंट और रेटिना 15 वर्ष के बाद बदल जाता है, इसीलिए 15 वर्ष से पहले ही बच्चों के आधार कार्ड को अपडेट करवा देना चाहिए. अगर समय से अपडेट नहीं कराया गया तो उन बच्चों का आधार कार्ड एक्सपायर हो जाता है.

अपना आधार कार्ड को कैसे रिन्‍यू करें ? : निरस्त हुए आधार कार्ड को आप रिन्‍यू करा सकते हैं. इसके लिए आपको यूआईडी के किसी केंद्र पर जाकर या बैंक में जाकर इसे आपको अपडेट करवाना पड़ेगा. UIDAI सिर्फ पांच साल और 15 साल के उम्र में बॉयोमैट्रिक डाटा अपडेट करने को कहता है. बॉयोमैट्रिक डाटा अपडेट कराने के लिए आपको अपने नजदीकी आधार सेंटर जाना होगा. यहां आपकी बायोमेट्रिक डिटेल्स फिंगरप्रिंट, आईरिस और फोटोग्राफ को अपडेट किया जाएगा.

कोई गड़बड़ी हो तो अपडेट करवाएं : इसके अलावा यदि आपका आधार से जुड़ा हुआ मोबाइल नंबर या आपका जन्म तिथि गलत हो गया है इसको भी आप अपडेट करवा सकते हैं. इसके लिए आपको एक शुल्क जमा करना पड़ेगा. अपडेट डेट के एक सप्ताह के अंदर आपका अपडेटेड आधार कार्ड बन जाने का मैसेज आपके मोबाइल पर आएगा. इससे आप किसी भी साइबर कैफे से निकलवा सकते हैं.

आपके लिए जानकारी रखना है जरूरी : आधार कार्ड में नाम, उम्र और एड्रेस से लेकर बायोमेट्रिक तक की सारी जानकारी उपलब्ध रहती है. हर सरकारी काम में आधार नंबर की जरूरत पड़ती है. इसलिए लोगों को इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि हमारा आधार कब तक वैलिड है. आधार कार्ड किसी भी व्यक्ति को पूरे जीवन में सिर्फ एक बार ही जारी किया जाता है.

यह भी पढ़ेंः

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.