गोड्डाः एक वोट की कीमत क्या होती है ये बात इस युवक से जानें, जिन्होंने दिल्ली से फ्लाइट लेकर देवघर पहुंचे और फिर प्राइवेट वाहन से गोड्डा आकर तय समय से पहले मतदान किया. गोड्डा के रहने वाले विशाल वत्सल ने लोकतंत्र के प्रति अपनी सच्ची श्रद्धा दर्शाते हुए दिल्ली से सीधा मतदान करने के लिए गोड्डा आ गये. विशाल ने कहा कि पहली बार वोट देकर उन्हें काफी अच्छा लग रहा है.
गोड्डा जिला में सरकंडा गांव के एक स्कूल में एक युवा मतदाता विशाल वत्सल सिर्फ वोट डालने दिल्ली से शनिवार को दोपहर 3:30 आए थे. विशाल वत्सल आईआईएम अहमदाबाद के मैनेजमेंट ग्रेजुएट हैं और एक प्राइवेट कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं. गोड्डा लोकसभा सीट पर वोटिंग करने के लिए बतौर फर्स्ट टाइम वोटर विशाल दिल्ली से विमान द्वारा देवघर एयरपोर्ट पहुंचे. इसके बाद प्राइवेट गाड़ी लेकर गोड्डा पहुंचे और 5:00 बजे संध्या से पहले उन्होंने सरकंडा गांव के स्कूल में अपनी दादी के साथ वोट डाला.
विशाल वत्सल कहते हैं कि पहली बार वोट देने के उत्साह में वे दिल्ली से सिर्फ मतदान करने के लिए ही गोड्डा पहुंचे हैं. विशाल ने कहा कि देश और लोकतंत्र के लिए पहली बार वोट देना बड़ा अच्छा लग रहा है. इसके लिए कुछ समय और पैसा भी खर्च हुआ लेकिन फिर भी मुझे इस बात के लिए गर्व का अनुभव हो रहा है. शनिवार रात्रि विश्राम के बाद विशाल वत्सल रविवार को सुबह अपने काम पर वापस दिल्ली लौट जाएंगे. बता दें कि विशाल वत्सल के दादा स्व. डॉ के बहादुर गोड्डा कॉलेज में इकोनॉमिक्स के प्रोफेसर थे.
इसे भी पढ़ें- WATCH: 1200 KM का सफर तय कर हैदराबाद से पलामू पहुंचा ये वोटर, हालात पर लिख दी कविता - Lok Sabha election 2024
इसे भी पढ़ें- पाकुड़ में हुई बंपर वोटिंग, मतदाताओं में दिखा गजब का उत्साह - Lok Sabha Election 2024
इसे भी पढ़ें- झारखंड में शाम पांच बजे तक ओवरऑल 67.95% मतदान, 2019 की तुलना में कम हुई वोटिंग - Seventh Phase Election In Jharkhand