श्रीगंगानगर. सरहदी जिले श्रीगंगानगर में नशे का कारोबार जोरो से फल-फूल रहा है. युवा वर्ग नशे की दलदल में लगातार फंसकर मौत का शिकार होता जा रहा है. ताजा मामला जिले के सादुलशहर कस्बे में सोमवार रात एक 21 वर्षीय युवक की मौत से जुड़ा है, जिसकी मौत नशे के ओवरडोज के कारण हुई है. गुस्साए परिजन अस्पताल में धरने पर बैठ गए.
पिछले तीन साल से ले रहा था ड्रग्स : मृतक के परिजनों ने बताया कि उनका बेटा नशे की डोज लेता था और सोमवार रात भी उसने इंजेक्शन लगाया था. घर पर आने के बाद वह बेहोश हो गया और जब तक उसे अस्पताल लाया जाता वह मौत को गले लगा चुका था.
इसे भी पढ़ें : Rajasthan: पुलिस की नशा तस्कर पर बड़ी कार्रवाई, 5 करोड़ की संपत्ति की फ्रीज
उन्होंने बताया कि उनका बेटा पिछले तीन साल से नशा ले रहा था. मेडिकेटिड टेबलेट्स को पीस कर पानी में मिला कर उससे इंजेक्शन लगाया जाता है और कस्बे में बहुत से युवा इस तरह का नशा ले रहे हैं. मंगलवार को आक्रोशित परिजनों और कस्बेवासियों ने अस्पताल में धरना प्रदर्शन किया और नशे के कारोबारियों पर नकेल कसने की मांग की. साथ ही, शव का पोस्टमार्टम करवाने से मना कर दिया. धरने पर बैठे लोगों ने कहा कि पुलिस प्रशासन की लापरवाही से नशे का कारोबारियों के हौसले बुलंद हैं.
उधर, इस मामले पर ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. लक्ष्य सिंह ने कहा कि जब इस युवक को अस्पताल लाया गया, तब तक वह मर चूका था लेकिन उसकी मौत ड्रग ओवरडोज़ के कारण ही हुई थी. उन्होंने कहा कि गांवों और ढाणियों में नशे की गोलियां मिल रही है, जिन पर कार्रवाई होनी चाहिए. इसके साथ राजस्थान-पंजाब बॉर्डर एरिया में भी नशे के कारोबारियों पर अंकुश की आवश्यकता है.