झालावाड़. जिले के अकलेरा कस्बे के भोपाल नाके के समीप सोमवार को एक तेज रफ्तार ट्रोले ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने ट्रोला जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया.
अकलेरा थानाप्रभारी सहदेव मीणा ने बताया कि मृतक के भाई देवीलाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई है. इसमें बताया गया कि उसका बड़ा भाई प्रेमलाल डॉक्टर को दिखाने के लिए सोमवार सुबह अपने गांव सलावद (घाटोली) से बाइक से अकलेरा के सरकारी अस्पताल आया था. डॉक्टर को दिखाने के बाद वह वापस अपने गांव लौट रहा था, तभी अकलेरा कस्बे के भोपाल नाका के समीप एनएच 52 पर झालावाड़ की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रोले ने उसे पीछे से टक्कर मार दी. इसके चलते वह ट्रोले के नीचे कुचल गया.
पढ़ें:ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, हादसे में मां-बेटे की मौत
थानाप्रभारी ने बताया कि बाइक सवार प्रेमलाल की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और उसे अकलेरा अस्पताल लेकर आए, यहां डॉक्टर ने प्रेमलाल को मृत घोषित कर दिया. बाद में घटना की जानकारी मिलने पर अकलेरा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और परिजनों के पर्चा बयान लिए.
बजरी के ढेर बने हादसों का सबब: स्थानीय लोगों ने बताया कि अकलेरा कस्बे के एनएच 52 के दोनों और भोपाल नाके के समीप अवैध रैती व बजरी के ढेर लगे हैं. इससे दिन हो रही दुर्घटनाएं हो रही है. पुलिस और प्रशासन को इन बजरी के ढेरों को हटवाना चाहिए.