अजमेर: अलवर गेट थाना क्षेत्र में मामूली विवाद को लेकर युवक की डंडे से पीट-पीट कर हत्या करने के मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी युवक की हत्या के बाद उसे गुलाबबाड़ी रेलवे फाटक के पास पटक गए. बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी. मामला 23 अक्टूबर का है.
पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने बताया कि 26 अक्टूबर को जेएलएन अस्पताल से सूचना मिली थी कि 23 अक्टूबर को एक व्यक्ति को घायल अवस्था में इलाज के लिए भर्ती किया गया था, उसकी मौत हो गई है. मृतक का नाम पप्पी बैरवा उर्फ मंगल सिंह था. जांच में सामने आया कि वह गुलाब बाड़ी फाटक स्थित मंदिर के पास खानाबदोश की तरह रहता था. आम के तालाब में उसका बड़ा भाई प्रकाश रहता था.
पढ़ें: दोस्तों का विवाद सुलझाने गए युवक की चाकू मार कर हत्या, मुख्य आरोपी गिरफ्तार
पड़ोसी देते थे खाना: राणा ने बताया कि मृतक पप्पी को पड़ोसी खाना दिया करते थे, लेकिन किसी को उसके रिश्तेदारों के बारे में पता नहीं था. 23 अक्टूबर रात को पप्पी बैरवा उर्फ मंगल सिंह और उसका भाई प्रकाश अपने-अपने स्थान पर रात को सो रहे थे. इस दौरान लोहार बस्ती निवासी शिव लोहार और डॉन लोहार वहां आए. दोनों आरोपियों ने शराब पी रखी थी. वहां आरोपियों और पप्पी के बीच विवाद हो गया. दोनों पक्षों के बीच हाथापाई हो गई. इस दौरान पुलिस का गश्ती दल मौके पर पहुंचा. तब पप्पी ने दोनों आरोपियों की शिकायत पुलिस कर्मियों से की. गश्त में शामिल पुलिस कर्मियों ने विवाद कर रहे दोनों आरोपियों को फटकार लगाई और दोनों को घर जाने के लिए हिदायत दी.
पुलिस से शिकायत करना अखरा: पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी पुलिस की फटकार के बाद घर चले गए, लेकिन उन्हें पुलिस में शिकायत की बात अखर गई. आरोपियों ने बताया कि वह और उनका परिवार उसे कभी कभार खाना देता था, फिर भी उसने पुलिस को उनकी शिकायत कर दी. दोनों ने घर आकर शराब पी. इसके बाद डंडा लेकर दोनों आरोपी वापस पप्पी बैरवा के पास पहुंचे और उस पर ताबड़तोड़ वार कर दिए. घायल अवस्था में पप्पी बैरवा और प्रकाश रातभर वहीं पर पड़े रहे. सुबह राहगीरों की सूचना पर दोनों को 108 एम्बुलेंस से जेएलएन अस्पताल पहुंचाया गया. यहां से प्राथमिक उपचार के बाद प्रकाश अस्पताल से भागकर अपनी बहन के घर आ गया, लेकिन उसे घटना के बारे में नहीं बताया. बाद में अस्पताल में 26 अक्टूबर को पप्पी बैरवा की इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने जांच के बाद युवक की हत्या के आरोप में गुलाब बाड़ी रेलवे लाइन के पास लोहार बस्ती निवासी तुलसीराम उर्फ डॉन गाड़िया लुहार और शिवाजी उर्फ शिवा गाड़िया लुहार को गिरफ्तार कर लिया.