ETV Bharat / state

खाना बनाते समय गैस पाइप में लगी आग से युवक झुलसा - two fire incident in alwar

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 20, 2024, 4:05 PM IST

अलवर में गैस सिलेंडर में आग की दो अलग अलग घटनाओं में दो लोग झुलस गए. दोनों की स्थिति गंभीर है. दोनों में से एक को जयपुर रेफर किया गया है, जब​कि एक का यहां जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.

TWO FIRE INCIDENT IN ALWAR
खाना बनाते समय गैस पाइप में लगी आग से युवक झुलसा (PHOTO ETV Bharat Khairthal)

खैरथल: जिले के कोटकासिम के इकरोटिया गांव में शुक्रवार रात को खाना गरम करते समय गैस की नली फट जाने से 32 साल का युवक बुरी तरह से झुलस गया. हालत गंभीर होने पर उसे अलवर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. इसी प्रकार अलवर के लिवारी गांव में चाय बनाते समय गैस पाइप में लीकेज से एक युवक झुलस गया.

जिला अस्पताल के चिकित्सक डॉक्टर ने बताया कि कोटकासिम थाना क्षेत्र अंतर्गत इकरोटियां गांव निवासी 32 वर्षीय संदीप शुक्रवार रात अपने घर गैस सिलेंडर पर खाना गर्म कर रहा था. तभी सिलेंडर की पाइपलाइन फट गई. संदीप करीब 98 प्रतिशत से अधिक झुलस गया. आग लगने से पूरा शरीर जल गया. इसे पहले कोटकासिम उपचार के लिए भर्ती करवाया गया. वहां से प्राथमिक उपचार के बाद अलवर रैफर कर दिया. यहां इलाज जारी है और हालत भी नाजुक है.

पढ़ें: मंदिर में पूजा के लिए घी गर्म करते समय गैस सिलेंडर में लगी आग, पुजारी झुलसा

चाय बनाते झुलसा: डीग जिले के बहज निवासी 40 वर्षीय जीवन पुत्र बिससुराम चाय बनाते समय सिलेंडर में आग लगने से करीब 70 फीसदी झुलस गया. घायल युवक अलवर के लिवारी गांव में किराए पर रहता है. वह सुबह करीब 5 बजे चाय बना रहा था. तब गैस लाइन लीक होने के चलते आग लग गई. जीवन गम्भीर रूप से झुलस गया. उसका जिला अस्पताल के बर्न वार्ड में इलाज जारी है. वह दो साल से अलवर में रह रहा है. यहां गैस सिलेंडर की डिलीवरी का काम करता है. अलवर जिला अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि देर रात को जिला अस्पताल में दो बर्न के मामले आए थे. एक की हालत गंभीर होने पर जयपुर रैफर कर दिया है, जबकि दूसरा 70 प्रतिशत झुलस गया था. वह अलवर जिला अस्पताल में भर्ती कर रखा है.

खैरथल: जिले के कोटकासिम के इकरोटिया गांव में शुक्रवार रात को खाना गरम करते समय गैस की नली फट जाने से 32 साल का युवक बुरी तरह से झुलस गया. हालत गंभीर होने पर उसे अलवर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. इसी प्रकार अलवर के लिवारी गांव में चाय बनाते समय गैस पाइप में लीकेज से एक युवक झुलस गया.

जिला अस्पताल के चिकित्सक डॉक्टर ने बताया कि कोटकासिम थाना क्षेत्र अंतर्गत इकरोटियां गांव निवासी 32 वर्षीय संदीप शुक्रवार रात अपने घर गैस सिलेंडर पर खाना गर्म कर रहा था. तभी सिलेंडर की पाइपलाइन फट गई. संदीप करीब 98 प्रतिशत से अधिक झुलस गया. आग लगने से पूरा शरीर जल गया. इसे पहले कोटकासिम उपचार के लिए भर्ती करवाया गया. वहां से प्राथमिक उपचार के बाद अलवर रैफर कर दिया. यहां इलाज जारी है और हालत भी नाजुक है.

पढ़ें: मंदिर में पूजा के लिए घी गर्म करते समय गैस सिलेंडर में लगी आग, पुजारी झुलसा

चाय बनाते झुलसा: डीग जिले के बहज निवासी 40 वर्षीय जीवन पुत्र बिससुराम चाय बनाते समय सिलेंडर में आग लगने से करीब 70 फीसदी झुलस गया. घायल युवक अलवर के लिवारी गांव में किराए पर रहता है. वह सुबह करीब 5 बजे चाय बना रहा था. तब गैस लाइन लीक होने के चलते आग लग गई. जीवन गम्भीर रूप से झुलस गया. उसका जिला अस्पताल के बर्न वार्ड में इलाज जारी है. वह दो साल से अलवर में रह रहा है. यहां गैस सिलेंडर की डिलीवरी का काम करता है. अलवर जिला अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि देर रात को जिला अस्पताल में दो बर्न के मामले आए थे. एक की हालत गंभीर होने पर जयपुर रैफर कर दिया है, जबकि दूसरा 70 प्रतिशत झुलस गया था. वह अलवर जिला अस्पताल में भर्ती कर रखा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.