चित्तौड़गढ़. उदयपुर मार्ग स्थित एक होटल की तीसरी मंजिल से गिरने से बीती रात एक युवक की मौत हो गई. इसके बाद देर रात परिवार के लोग होटल पहुंच गए और हंगामा खड़ा कर दिया. उन्होंने अपने स्तर पर मामले की जांच पड़ताल की. युवक जिस कमरे में ठहरा था और जहां से उसके कूदने के बारे में बताया गया? मौका देखने के बाद परिवार के लोगों ने आरोप लगाया कि यह हत्या है. पिटाई के बाद युवक को नीचे फेंका गया है. उन्होंने पुलिस में हत्या की रिपोर्ट दर्ज करवाई.
थाना प्रभारी सदर गजेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक अभय कंडारा है. उसके पिता अशोक की ओर से दी गई रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि अभय को मारपीट कर तीसरी मंजिल से नीचे फेंका है. परिवार के लोगों ने कहा कि अभय के साथ मारपीट के बाद विवाद बढ़ गया तो उसके दोस्तों ने उसे एक कमरे में बंद कर दिया और वे लोग नीचे आ गए। पुलिस को बुलाया गया और कमरे में गए तो अभय वहां नहीं मिला. काफी तलाश के अभय बाद होटल के पिछवाड़े बेहोशी की हालत में मिला. यहां से अभय को जिला चिकित्सालय ले गए. गंभीर हालत होने पर उसे उदयपुर ले जाया गया, जहां बुधवार को उसकी मौत हो गई. सवाल यह उठता है कि जब उसे कमरे में बंद कर दिया गया था तो वह कमरे से बाहर कैसे निकला और तीसरी मंजिल पर कैसे पहुंचा?
पढ़ें:दूदू में संदिग्ध अवस्था में बाथरूम से बरामद हुआ युवक का शव, मामले की जांच में जुटी पुलिस
नीमच के लोगों ने की मारपीट: मृतक के पिता का आरोप था कि पास के कमरे में ठहरे नीमच के लोगों ने उसके साथ जमकर मारपीट की और उसे होटल से नीचे गिरा दिया. नीमच से जो लोग पास के कमरे में ठहरे थे. वे लोग शराब के नशे में थे. गलती से अभय उनके दरवाजे पर नोक कर अंदर घुस गया, लेकिन जब दूसरे लोगों को देखा तो वह बाहर निकला, लेकिन वे लोग महिलाओं से छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए मारपीट पर उतर आए. उसके तीन अन्य दोस्त बीच बचाव कर उसे दूसरे कमरे में ले गए और उसे लॉक कर दिया.
होटलकर्मियों ने भी मानी मारपीट की बात: होटल के कर्मचारियों ने भी माना कि अभय के साथ जबरदस्त मारपीट की गई थी, लेकिन वह कमरे से बाहर निकाल कर तीसरी मंजिल पर कैसे पहुंचा? इसका जवाब उनके पास भी नहीं था. होटल के सीसीटीवी कैमरे भी ख़राब मिले. फरियादी अशोक कंडारा ने अपनी रिपोर्ट में चित्तौड़गढ़ के सौरभ खटीक नामक युवक को भी नामजद करते हुए हत्या की रिपोर्ट दी.
यह भी पढ़ें:घर में घुसकर सो रहे रेलवे कर्मचारी की गला रेत कर हत्या, कातिल मौके से हुआ फरार
हत्या की रिपोर्ट दर्ज: थाना प्रभारी सदर गजेंद्र सिंह ने बताया कि परिजनों ने हत्या की रिपोर्ट दी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. फिलहाल, मौका देखकर मामले से संबंधित तथ्य जुटाए जाएंगे.