अलवर. शहर के अरावली विहार थाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक ने शादी के 6 महीने बाद ही आत्महत्या कर ली. युवक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला. इसलिए फिलहाल आत्महत्या के कारणों का कोई खुलासा नहीं हो पाया है. इधर, सुसाइड की सूचना मिलने के बाद अरावली विहार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के शव को जिला अस्पताल स्थित मोर्चरी में रखवाया.
अरावली विहार थाने के सहायक उप निरीक्षक नवरत्न जैमन ने बताया कि मूंगस्का में एक युवक के आत्महत्या करने की सूचना मिली थी. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के शव को अस्पताल पहुंचाया. युवक की पहचान मूंगस्का के टाइगर कॉलोनी निवासी 21 वर्षीय भूपेंद्र शर्मा के रूप में हुई है. फिलहाल आत्महत्या के कारणों का कोई खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस ने युवक के शव को जिला अस्पताल स्थित मोर्चरी में रखवा कर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी.मौत के कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सामने आ पाएगा.
पढ़े: विवाहिता ने की आत्महत्या, मृतका के पिता ने ससुराल पक्ष पर लगाया हत्या का आरोप
एएसआई नवरत्न जैमन ने बताया कि युवक की शादी को 6 महीने हुए हैं और घटना के वक्त परिजन घर से बाहर किसी कार्य से गए हुए थे. वह घर पर अकेला ही था. उसके पास से किसी प्रकार को कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.