चित्तौड़गढ़: जिले के सांवलियाजी में 42 वर्षीय युवक ने अपने ही घर में आत्महत्या कर ली. वह दुकान पर अपनी पत्नी को बिठाकर घर गया था. वह काफी देर तक वापस नहीं लौटा तो पत्नी घर पहुंची. वहां वह आत्महत्या कर चुका था. कमरे का नजारा देखकर महिला होश खो बैठी. बाद में परिजनों ने पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों का सौंप दिया.
सहायक पुलिस उपनिरीक्षक शंकर लाल के अनुसार सांवलियाजी निवासी सुरेश चंद्र सोनी ने अपने स्वयं के मकान में आत्महत्या की. मृतक सुरेश की सांवलियाजी मंदिर मंडल की नई भोजनशाला के पास खिलौने की दुकान थी. शुक्रवार को सुरेश व उसकी पत्नी निर्मला दोनों ही दुकान पर थे. दोपहर 2 बजे के लगभग सुरेश अपनी पत्नी को दुकान पर ही छोड़कर घर पर किसी काम का बता कर घर पहुंचा.
पढ़ें: बीकानेर में सामूहिक आत्महत्या, 3 की मौत, एक बच्चा गंभीर हालत में भर्ती
कुछ देर बाद वापस दुकान पर नहीं पहुंचने पर मृतक की पत्नी निर्मला घर पर पहुंची. उसने घर का दरवाजा खोलने का प्रयास किया, लेकिन दरवाजा अंदर से बंद था. मृतक की पत्नी ने आस पड़ोस में सूचना दी. सूचना पर आस पड़ोस के ग्रामीण व परिजन मौके पर पहुंचे व दरवाजा खोला. परिजनों व ग्रामीणों ने सुरेश को उप जिला चिकित्सालय सांवलियाजी पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने सुरेश को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मर्ग दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.