ETV Bharat / state

जयपुर से रवाना हुए युवक का धौलपुर में शव मिला, जहर खुरानी की आशंका - Young Man Died In Dholpur - YOUNG MAN DIED IN DHOLPUR

जयपुर से मध्यप्रदेश के मुरैना के लिए रात को बस में रवाना हुए एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. उसका शव अगले दिन सुबह धौलपुर में एक सरकारी दफ्तर के पास पड़ा मिला. पुलिस को प्रथमदृष्टया मामला जहरखुरानी का लग रहा है.

Young Man Died In Dholpur
जयपुर से रवाना हुए युवक का धौलपुर में शव मिला (Photo ETV Bharat Dholpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 24, 2024, 3:29 PM IST

धौलपुर: कोतवाली थाना इलाके में सिंचाई विभाग ऑफिस के दफ्तर के बगल में 18 साल के युवक की लाश मिली. युवक रात को जयपुर से रवाना हुआ था और उसे मुरैना जाना था. थाना प्रभारी प्रवेन्द्र कुमार रावत ने बताया कि 18 वर्षीय मिलन पुत्र विक्रम सिंह मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के खलकपुरा गांव का निवासी था.

वह तीन दिन पहले अपने पिता के पास जयपुर गया था. पिता किसी होटल में काम करते हैं. सोमवार रात को युवक जयपुर से मुरैना के लिए रवाना हुआ था, लेकिन धौलपुर पहुंचने पर युवक की लाश सिंचाई विभाग के ऑफिस के पास मिली. शव देख स्थानीय लोगों की मौके पर भीड़ जमा हो गई. पुलिस को सूचना दी गई.

पढ़ें: संदिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहिता की मौत, पिता ने ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप

रावत ने बताया कि पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर शव की शिनाख्त कर परिजनों को अवगत कराया. युवक की मौत की खबर सुनकर परिजनों के होश उड़ गए. कोतवाली पुलिस ने शव को जिला अस्पताल के शवगृह में रखवाया है. थाना प्रभारी ने बताया कि युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है. परिजनों के पहुंचने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा. घटना के कारणों की पुलिस जांच कर रही है. हालांकि प्रथमदृष्टया मामला जहर खुरानी का लग रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा.

धौलपुर: कोतवाली थाना इलाके में सिंचाई विभाग ऑफिस के दफ्तर के बगल में 18 साल के युवक की लाश मिली. युवक रात को जयपुर से रवाना हुआ था और उसे मुरैना जाना था. थाना प्रभारी प्रवेन्द्र कुमार रावत ने बताया कि 18 वर्षीय मिलन पुत्र विक्रम सिंह मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के खलकपुरा गांव का निवासी था.

वह तीन दिन पहले अपने पिता के पास जयपुर गया था. पिता किसी होटल में काम करते हैं. सोमवार रात को युवक जयपुर से मुरैना के लिए रवाना हुआ था, लेकिन धौलपुर पहुंचने पर युवक की लाश सिंचाई विभाग के ऑफिस के पास मिली. शव देख स्थानीय लोगों की मौके पर भीड़ जमा हो गई. पुलिस को सूचना दी गई.

पढ़ें: संदिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहिता की मौत, पिता ने ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप

रावत ने बताया कि पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर शव की शिनाख्त कर परिजनों को अवगत कराया. युवक की मौत की खबर सुनकर परिजनों के होश उड़ गए. कोतवाली पुलिस ने शव को जिला अस्पताल के शवगृह में रखवाया है. थाना प्रभारी ने बताया कि युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है. परिजनों के पहुंचने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा. घटना के कारणों की पुलिस जांच कर रही है. हालांकि प्रथमदृष्टया मामला जहर खुरानी का लग रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.