भरतपुर: जिले के गहनौली थाना क्षेत्र में 40 रुपए की चाऊमीन के लिए दो युवकों ने ठेला चालक पर धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी, जबकि मृतक का भाई गंभीर रूप से घायल है. परिजनों और ग्रामीणों ने देर रात को आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर करीब 3 घंटे तक रोड जाम किया. पुलिस अधिकारियों की समझाइश के बाद शव को आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. गुरुवार दोपहर को पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंपा. परिजनों और ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस एवं प्रशासन को 72 घंटे का समय दिया है. आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर ग्रामीणों ने गहनौली थाने का घेराव करने की चेतावनी दी है.
गहनौली थाना प्रभारी उदय चंद ने बताया कि गांव के दो भाई जितेंद्र और गोपाल गांव के अंबेडकर पार्क में चाऊमीन का ठेला लगाते हैं. बुधवार देर रात सुरजीत और सतीश ठेले पर चाऊमीन खाने आए. चाऊमीन खाने के बाद दोनों ने रुपए देने से इनकार कर दिया. जब जितेंद्र और उसके भाई ने दोनों युवकों से पैसे मांगे तो उन्होंने गाली गलौच कर दी.
इसी दौरान सतीश और सुरजीत ने ठेला चालक जितेंद्र के सिर पर धारदार हथियार से वार कर दिया. बीच बचाव में उसका भाई गोपाल भी घायल हो गया. परिजन घायल युवक जितेंद्र और गोपाल को लेकर भरतपुर के आरबीएम अस्पताल पहुंचे. अस्पताल में चिकित्सकों ने जितेंद्र को मृत घोषित कर दिया. वहीं गंभीर रूप से घायल गोपाल का अस्पताल में उपचार चल रहा है.
हाईवे पर लगाया जाम: खानवा गांव निवासी ऊदल सिंह ने बताया कि घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने बुधवार रात करीब 10 बजे से 1 बजे तक नेशनल हाईवे 123 पर जाम लगा दिया. पुलिस अधिकारियों के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे से जाम हटाया. ग्रामीण ऊदल सिंह ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस एवं प्रशासन के साथ 72 घंटे की सहमति बनी है. यदि पुलिस ने 72 घंटे में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की तो ग्रामीण और परिजन गहनौली थाने का घेराव करेंगे. गहनौली थाना प्रभारी उदय चंद ने बताया कि गुरुवार दोपहर को मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम की कार्रवाई कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है. घटना के संबंध में कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. आरोपियों की भी तलाश की जा रही है.