बूंदी. शहर के देवपुरा स्थित तिरुपति विहार कॉलोनी में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया. रस्सी लगाकर मकान की पुताई कर रहे श्रमिक के पास से गुजर रहे बजरी के डंपर में रस्सी उलझकर की खिंच गई. इससे दो श्रमिक नीचे गिर गए, दोनों घायलों को आसपास के लोग जिला अस्पताल ले गए, जहां से एक श्रमिक को कोटा रेफर कर दिया गया. कोटा में इलाज के दौरान घायल रियाज ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है. वहीं, परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने डंपर चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.
सदर थाने के एएसआई शिवराज सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के देवपुरा स्थित तिरुपति विहार में मकान की पुताई कर रहे श्रमिक की गिरने से मौत हो गई. उन्होंने बताया कि नाले का ढाबा निवासी रियाज और छोटू तिरुपति बिहार में मकान की पुताई का काम कर रहे थे. इस दौरान वहां से गुजर रहे बजरी के डंपर में उनकी रस्सी उलझ गई और वह संतुलन खोकर ऊंचाई से नीचे गिर गए.
पढ़ेंः तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, दो लोगों की मौत, दो घायल - High Speed Tractor Hit People
घायलों को जिला अस्पताल लाया गया, जहां रियाज को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में कोटा रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान रियाज की मौत हो गई. वहीं, घायल छोटू का जिला अस्पताल में इलाज जारी है. परिजन मृतक के शव को लेकर वापस बूंदी जिला अस्पताल पहुंचे, जहां बड़ी संख्या में परिवार के लोग एकत्रित हो गए. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. वहीं, परिजनों की रिपोर्ट पर डंपर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.