अलवरः शहर में बुधवार को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया. अलवर के जनाना अस्पताल में बने पालना गृह में एक महिला एक दिन की बच्ची को छोड़कर चली गई. बच्ची को रखने के 2 मिनट बाद पालना गृह की बेल बजी. चिकित्सा कर्मी तुरंत वहां पहुंचे और नवजात को डॉक्टर को दिखाया. डॉक्टरों के अनुसार बच्ची स्वस्थ है.
अलवर शिशु अस्पताल के डॉक्टर महेश शर्मा ने बताया कि दोपहर करीब 12 बजे अस्पताल में बने पालना गृह में एक महिला बच्ची को छोड़कर चली गई. उसके जाने के दो मिनट बाद पालना गृह की बेल बजने पर अस्पताल परिसर में मौजूद चिकित्सा कर्मी पहुंचे और नवजात को शिशु अस्पताल में लेकर आए.
पढें: मदर्स डे पर ममता हुई शर्मसारए पालना गृह में मिली प्री मेच्योर नवजात
डॉ. शर्मा ने बताया कि देखने पर बच्ची एक दिन पहले की जन्मी लग रही है. वर्तमान में उसका इलाज एसएनसीयू में जारी है. समय से पूर्ण होने के चलते बच्ची में वजन कम है. हालांकि, नवजात की हालत सामान्य है. उन्होंने बताया कि सीडब्ल्यूसी को इसकी जानकारी दी जाएगी. नवजात की हालत सामान्य होने पर सीडब्ल्यूसी के प्रतिनिधि नवजात बच्ची को शिशु ग्रह में शिफ्ट कराएंगे. डॉ. शर्मा ने बताया कि अभी नवजात बच्ची का इलाज जारी है, पूर्णतया स्वस्थ होने पर उसे शिशुगृह शिफ्ट किया जाएगा. आगे की कार्रवाई सीडब्ल्यूसी की ओर से की जाएगी.