ETV Bharat / state

होमगार्ड जवानों का 20 साल बाद हुआ दीक्षांत समारोह, मंत्री बोले- गृह रक्षा दल को करेंगे मजबूत - PASSING OUT CEREMONY

जयपुर के बेगस में फतेहपुरा स्थित गृह रक्षा के केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान में नवनियुक्त कार्मिकों का दीक्षांत समारोह हुआ.

passing out ceremony
नवनियुक्त होमगार्डो की पासिंग आउठ परेड की सलामी लेते मंत्री खराड़ी (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 3 hours ago

जयपुर: बेगस में फतेहपुरा स्थित गृह रक्षा के केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान में नवनियुक्त आरक्षी, आरक्षी ड्रम मैन, आरक्षी बिगुलर एवं आरक्षी वाहन चालकों के दीक्षांत समारोह का बुधवार को आयोजन हुआ. यह समारोह करीब 20 साल बाद हुआ है. समारोह में जनजाति क्षेत्रीय विकास एवं गृह रक्षा विभाग मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. उन्होंने कहा कि सरकार वर्तमान चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए गृह रक्षा संगठन के सुदृढ़ीकरण के लिए अनेक महत्वपूर्ण कदम उठा रही है.

विभाग के सात कार्यालयों के निर्माण के लिए जल्द ही बजट आवंटन का प्रयास किया जा रहा है. विभाग में चार उप समादेष्टा, 84 प्लाटून कमांडर और 149 आरक्षियों के रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया भी जल्द शुरू करवाने का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि दो अतिरिक्त सीमा गृह रक्षा बटालियन के गठन के भी प्रयास किए जा रहे हैं.

88 पुरुष और 25 महिला आरक्षी हुए शामिल: महानिदेशक एवं महासमादेष्टा राजेश निर्वाण ने कहा कि विभाग में लगभग 20 साल के बाद दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया है. जिसमें 88 पुरुष व 25 महिला आरक्षी, आरक्षी वाहन चालक सम्मिलित हुए हैं. इनका 16 सप्ताह का प्रशिक्षण पीटीएस, अलवर में हुआ है. केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान में 96 दिवस और शहरी व सीमा गृह रक्षा दल में एक-एक महीने की फील्ड ट्रैनिंग भी हुई है. उन्होंने बताया कि माह अप्रैल 2024 से नवंबर 2024 तक स्वयंसेवकों के नियोजन में 1836 की बढ़ोतरी हुई है.

पढ़ें : होमगार्ड को न्यूनतम वेतनमान व अन्य भत्ते दें, अन्यथा डीजी होमगार्ड पेश होकर दें जवाब- हाईकोर्ट - RAJASTHAN HIGH COURT

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को किया गया पुरस्कृत: कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बाबूलाल खराड़ी ने 26 जनवरी 2023 के अवसर पर गृह रक्षा विभाग के उप समादेष्टा रामजीलाल जाट एवं मानद कंपनी कमांडर मोहन सिंह चौहान को राष्ट्रपति द्वारा प्रदत्त सराहनीय सेवा पदक एवं स्क्रॉल प्रदान की. प्रशिक्षण के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले आरक्षी वाहन चालकों को भी पुरस्कृत किया गया. रामस्वरूप गढ़वाल ऑलराउंडर व इंडोर में, नंदाराम जाट आउटडोर में और आरक्षियों में रजनीश कुमार ऑलराउंडर व इंडोर में, सताराम आउटडोर में प्रथम स्थान पर रहे. उन्हें प्रशस्ति पत्र और ट्रॉफी प्रदान की गई.

कदमताल के बाद ली शपथ: कार्यक्रम के शुरुआत में ड्रम की जोशीली ताल पर कदम से कदम मिलाते हुए नवनियुक्त आरक्षियों ने राष्ट्रीय ध्वज और विभागीय ध्वज के साक्ष्य में शपथ ग्रहण की. परेड का नेतृत्व परेड कमांडर आरक्षी ममता चौधरी ने किया. कैबिनेट मंत्री खराड़ी को डीजी निर्वाण ने स्मृति चिह्न भेंट किया. कार्यक्रम में एससीआरबी के डीजी हेमंत प्रियदर्शी, विशिष्ट सचिव (गृह) अनुप्रेरणा कुंतल और गृह रक्षा विभाग के अधिकारी, कर्मचारी भी मौजूद रहे.

जयपुर: बेगस में फतेहपुरा स्थित गृह रक्षा के केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान में नवनियुक्त आरक्षी, आरक्षी ड्रम मैन, आरक्षी बिगुलर एवं आरक्षी वाहन चालकों के दीक्षांत समारोह का बुधवार को आयोजन हुआ. यह समारोह करीब 20 साल बाद हुआ है. समारोह में जनजाति क्षेत्रीय विकास एवं गृह रक्षा विभाग मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. उन्होंने कहा कि सरकार वर्तमान चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए गृह रक्षा संगठन के सुदृढ़ीकरण के लिए अनेक महत्वपूर्ण कदम उठा रही है.

विभाग के सात कार्यालयों के निर्माण के लिए जल्द ही बजट आवंटन का प्रयास किया जा रहा है. विभाग में चार उप समादेष्टा, 84 प्लाटून कमांडर और 149 आरक्षियों के रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया भी जल्द शुरू करवाने का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि दो अतिरिक्त सीमा गृह रक्षा बटालियन के गठन के भी प्रयास किए जा रहे हैं.

88 पुरुष और 25 महिला आरक्षी हुए शामिल: महानिदेशक एवं महासमादेष्टा राजेश निर्वाण ने कहा कि विभाग में लगभग 20 साल के बाद दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया है. जिसमें 88 पुरुष व 25 महिला आरक्षी, आरक्षी वाहन चालक सम्मिलित हुए हैं. इनका 16 सप्ताह का प्रशिक्षण पीटीएस, अलवर में हुआ है. केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान में 96 दिवस और शहरी व सीमा गृह रक्षा दल में एक-एक महीने की फील्ड ट्रैनिंग भी हुई है. उन्होंने बताया कि माह अप्रैल 2024 से नवंबर 2024 तक स्वयंसेवकों के नियोजन में 1836 की बढ़ोतरी हुई है.

पढ़ें : होमगार्ड को न्यूनतम वेतनमान व अन्य भत्ते दें, अन्यथा डीजी होमगार्ड पेश होकर दें जवाब- हाईकोर्ट - RAJASTHAN HIGH COURT

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को किया गया पुरस्कृत: कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बाबूलाल खराड़ी ने 26 जनवरी 2023 के अवसर पर गृह रक्षा विभाग के उप समादेष्टा रामजीलाल जाट एवं मानद कंपनी कमांडर मोहन सिंह चौहान को राष्ट्रपति द्वारा प्रदत्त सराहनीय सेवा पदक एवं स्क्रॉल प्रदान की. प्रशिक्षण के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले आरक्षी वाहन चालकों को भी पुरस्कृत किया गया. रामस्वरूप गढ़वाल ऑलराउंडर व इंडोर में, नंदाराम जाट आउटडोर में और आरक्षियों में रजनीश कुमार ऑलराउंडर व इंडोर में, सताराम आउटडोर में प्रथम स्थान पर रहे. उन्हें प्रशस्ति पत्र और ट्रॉफी प्रदान की गई.

कदमताल के बाद ली शपथ: कार्यक्रम के शुरुआत में ड्रम की जोशीली ताल पर कदम से कदम मिलाते हुए नवनियुक्त आरक्षियों ने राष्ट्रीय ध्वज और विभागीय ध्वज के साक्ष्य में शपथ ग्रहण की. परेड का नेतृत्व परेड कमांडर आरक्षी ममता चौधरी ने किया. कैबिनेट मंत्री खराड़ी को डीजी निर्वाण ने स्मृति चिह्न भेंट किया. कार्यक्रम में एससीआरबी के डीजी हेमंत प्रियदर्शी, विशिष्ट सचिव (गृह) अनुप्रेरणा कुंतल और गृह रक्षा विभाग के अधिकारी, कर्मचारी भी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.