ETV Bharat / state

टोंक में महिला ने एक साथ तीन बच्चों को दिया जन्म, सभी स्वस्थ - birth of three children

टोंक में बुधवार को एक युवक को एक साथ तीन बच्चों का​ पिता बनने का सौभाग्य मिला. युवक की पत्नी ने एक निजी अस्पताल में तीन बच्चों को एक साथ जन्म दिया है. इसी अस्पताल में पहले भी इसी गांव की एक महिला ने एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया है.

BIRTH OF THREE CHILDREN
टोंक में महिला ने एक साथ तीन बच्चों को दिया जन्म (photo etv bharat tonk)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 12, 2024, 3:09 PM IST

टोंक. जिला मुख्यालय के एक निजी अस्पताल में वजीरपुरा गांव की एक महिला ने बुधवार को एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया. तीन मिनट के अंतराल में जन्मे तीनों बच्चे और उनकी मां का स्वास्थ्य ठीक है. इससे पहले अगस्त महीने में भी इसी वजीरपुरा गांव के एक अन्य महिला ने इसी अस्पताल में एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया था.

टोंक के वजीरपुरा गांव की रहने वाली सीता देवी ने एक निजी अस्पताल में सुबह एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया. सबसे पहले बेटी का जन्म हुआ और उसके बाद दो बेटों को जन्म दिया. हॉस्पिटल की डॉक्टर शालिनी अग्रवाल के अनुसार इस तरह के मामले दुर्लभ होते हैं. जन्म लेने वाले तीनों बच्चे और उनकी मां स्वस्थ है.

पढ़ें: मेंगलुरु के एक ही स्कूल में पढ़ते हैं 11 जुड़वा बच्चे

10 महीने पहले एक साथ चार बच्चों का जन्म हुआ था: जिले के वजीरपुरा गांव और आयुष्मान हॉस्पिटल का संयोग ही है कि 10 महीने पहले 27 अगस्त को इसी हॉस्पिटल में गांव की रहने वाली किरण कंवर ने इसी डॉक्टर शालिनी अग्रवाल की देखरेख में एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया था. चारों बच्चे स्वस्थ हैं. वहीं, 10 महीने बाद बुधवार की सुबह उसी वजीरपुरा गांव की महिला सीता देवी ने एक साथ तीन बच्चो को जन्म दिया है और तीनों बच्चे स्वस्थ है.

बच्चों के पिता बोले, मेरे घर आई तिहरी खुशी: एक साथ तीन बच्चों के पिता बने विष्णु जांगिड़ का कहना था कि शादी के ढाई साल बाद ही सही, लेकिन एक साथ तीन बच्चे जन्मे है. अच्छी बात यह है कि तीनों स्वस्थ हैं. भगवान ने मुझे एक साथ तिहरी खुशी दी है.

टोंक. जिला मुख्यालय के एक निजी अस्पताल में वजीरपुरा गांव की एक महिला ने बुधवार को एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया. तीन मिनट के अंतराल में जन्मे तीनों बच्चे और उनकी मां का स्वास्थ्य ठीक है. इससे पहले अगस्त महीने में भी इसी वजीरपुरा गांव के एक अन्य महिला ने इसी अस्पताल में एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया था.

टोंक के वजीरपुरा गांव की रहने वाली सीता देवी ने एक निजी अस्पताल में सुबह एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया. सबसे पहले बेटी का जन्म हुआ और उसके बाद दो बेटों को जन्म दिया. हॉस्पिटल की डॉक्टर शालिनी अग्रवाल के अनुसार इस तरह के मामले दुर्लभ होते हैं. जन्म लेने वाले तीनों बच्चे और उनकी मां स्वस्थ है.

पढ़ें: मेंगलुरु के एक ही स्कूल में पढ़ते हैं 11 जुड़वा बच्चे

10 महीने पहले एक साथ चार बच्चों का जन्म हुआ था: जिले के वजीरपुरा गांव और आयुष्मान हॉस्पिटल का संयोग ही है कि 10 महीने पहले 27 अगस्त को इसी हॉस्पिटल में गांव की रहने वाली किरण कंवर ने इसी डॉक्टर शालिनी अग्रवाल की देखरेख में एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया था. चारों बच्चे स्वस्थ हैं. वहीं, 10 महीने बाद बुधवार की सुबह उसी वजीरपुरा गांव की महिला सीता देवी ने एक साथ तीन बच्चो को जन्म दिया है और तीनों बच्चे स्वस्थ है.

बच्चों के पिता बोले, मेरे घर आई तिहरी खुशी: एक साथ तीन बच्चों के पिता बने विष्णु जांगिड़ का कहना था कि शादी के ढाई साल बाद ही सही, लेकिन एक साथ तीन बच्चे जन्मे है. अच्छी बात यह है कि तीनों स्वस्थ हैं. भगवान ने मुझे एक साथ तिहरी खुशी दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.