ETV Bharat / state

भाई को राखी बांधने जा रही महिला की सड़क हादसे में मौत, घायल पति का चल रहा अस्पताल में इलाज - ROAD ACCIDENT

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 19, 2024, 7:51 PM IST

Road Accident. दुमका में राखी बांधने जा रही महिला की सड़क हादसे में मौत हो गई. जबकि उनके पति गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसका इलाज फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है. वहीं, आक्रोशित लोगों ने दुमका-भागलपुर मार्ग को लगभग दो घंटे तक जाम कर दिया.

a-woman-died-after-being-hit-by-a-vehicle-in-dumka
आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम (ETV BHARAT)

दुमका: जिला के रामगढ़ प्रखंड के कदंब गांव के समीप एक गाड़ी ने बाइक सवार पति-पत्नी को कुचल दिया, जिसमें पत्नी रेबू देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि पति मुकेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने दुमका-भागलपुर मार्ग को लगभग दो घंटे तक जाम कर दिया. वहीं, शव कब्जे में लेने गए रामगढ़ थाना की पुलिस के साथ अभद्र व्यवहार किया. वहीं, घटना और सड़क जाम का वीडियो और तस्वीर लेने वालों के साथ भी हाथापाई की गई. हालांकि काफी मशक्कत के बाद जाम हटा लिया गया.

बताया जा रहा है कि दो साल पहले ही रेबू की शादी जरमुंडी के सहारा बाजार के समीप पथरी महेशलिटी गांव के मुकेश कुमार के साथ हुई थी. सोमवार की दोपहर बाद वह पति के साथ बाइक से भाई को राखी बांधने के लिए मायके जा रही थी. दोनों ने नोनीहाट बाजार में राखी और मिठाई खरीदी और खुशी-खुशी मायके के लिए रवाना हो गई. तभी गोजंबा गांव के पास एक स्कार्पियों ने उनकी बाइक में सीधी टक्कर मार दी. जिससे 20 वर्षीय रेबू देवी की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 30 वर्षीय पति मुकेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसका इलाज फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है.

स्थानीय लोगों ने किया सड़क जाम

स्थानीय लोगों ने पति को अस्पताल भेजने के बाद मार्ग जाम कर दिया. दो किलोमीटर तक वाहनों की लंबी लाइन लग गई. जाम की सूचना मिलने पर रामगढ़ थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेने का प्रयास किया. रामगढ़ और हंसडीहा थाना की पुलिस ने दो-ढाई घंटे की अथक मेहनत के बाद जाम हटवाया गया. इधर, तस्वीर लेने पर मीडिया के कई लोगों से उलझ गए और ली गई तस्वीर को डिलीट करा दिया गया.

क्या कहते हैं थाना प्रभारी

इस पूरे मामले पर रामगढ़ के थाना प्रभारी शशिकांत साहू ने कहा कि सड़क दुर्घटना में महिला की मौत होने के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया था. जिसे काफी मशक्कत के बाद हटाया गया. उन्होंने बताया कि आक्रोशित लोगों ने पुलिस के साथ अभद्र व्यवहार किया लेकिन पुलिस ने काफी सूझ-बूझ का परिचय देते हुए शांतिपूर्वक मामले को निपटाया.

ये भी पढ़ें: लोध फॉल के पास सुरक्षा मानकों की अनदेखी करना युवकों को पड़ा भारी, आधे घंटे तक हलक में अटकी रही जान

ये भी पढ़ें: 30 वर्षों में कई नक्सलियों को बनाया टॉप कमांडर! दो टूटे कमरों में गुजर कर रहा परिवार

दुमका: जिला के रामगढ़ प्रखंड के कदंब गांव के समीप एक गाड़ी ने बाइक सवार पति-पत्नी को कुचल दिया, जिसमें पत्नी रेबू देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि पति मुकेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने दुमका-भागलपुर मार्ग को लगभग दो घंटे तक जाम कर दिया. वहीं, शव कब्जे में लेने गए रामगढ़ थाना की पुलिस के साथ अभद्र व्यवहार किया. वहीं, घटना और सड़क जाम का वीडियो और तस्वीर लेने वालों के साथ भी हाथापाई की गई. हालांकि काफी मशक्कत के बाद जाम हटा लिया गया.

बताया जा रहा है कि दो साल पहले ही रेबू की शादी जरमुंडी के सहारा बाजार के समीप पथरी महेशलिटी गांव के मुकेश कुमार के साथ हुई थी. सोमवार की दोपहर बाद वह पति के साथ बाइक से भाई को राखी बांधने के लिए मायके जा रही थी. दोनों ने नोनीहाट बाजार में राखी और मिठाई खरीदी और खुशी-खुशी मायके के लिए रवाना हो गई. तभी गोजंबा गांव के पास एक स्कार्पियों ने उनकी बाइक में सीधी टक्कर मार दी. जिससे 20 वर्षीय रेबू देवी की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 30 वर्षीय पति मुकेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसका इलाज फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है.

स्थानीय लोगों ने किया सड़क जाम

स्थानीय लोगों ने पति को अस्पताल भेजने के बाद मार्ग जाम कर दिया. दो किलोमीटर तक वाहनों की लंबी लाइन लग गई. जाम की सूचना मिलने पर रामगढ़ थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेने का प्रयास किया. रामगढ़ और हंसडीहा थाना की पुलिस ने दो-ढाई घंटे की अथक मेहनत के बाद जाम हटवाया गया. इधर, तस्वीर लेने पर मीडिया के कई लोगों से उलझ गए और ली गई तस्वीर को डिलीट करा दिया गया.

क्या कहते हैं थाना प्रभारी

इस पूरे मामले पर रामगढ़ के थाना प्रभारी शशिकांत साहू ने कहा कि सड़क दुर्घटना में महिला की मौत होने के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया था. जिसे काफी मशक्कत के बाद हटाया गया. उन्होंने बताया कि आक्रोशित लोगों ने पुलिस के साथ अभद्र व्यवहार किया लेकिन पुलिस ने काफी सूझ-बूझ का परिचय देते हुए शांतिपूर्वक मामले को निपटाया.

ये भी पढ़ें: लोध फॉल के पास सुरक्षा मानकों की अनदेखी करना युवकों को पड़ा भारी, आधे घंटे तक हलक में अटकी रही जान

ये भी पढ़ें: 30 वर्षों में कई नक्सलियों को बनाया टॉप कमांडर! दो टूटे कमरों में गुजर कर रहा परिवार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.