भरतपुर : केंद्रीय रोडवेज बस स्टैंड पर शनिवार शाम को एक महिला परिचालक ने आत्महत्या करने की कोशिश की. मौके पर मौजूद अन्य रोडवेज कर्मचारियों ने उसे ऐसा करने से रोका और पुलिस को इसकी सूचना दी. अटलबंद थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला परिचालक को समझाया और अपने साथ थाने ले गई. वहीं, जिम्मेदारों का कहना है कि महिला परिचालक की कुछ दिन पहले तक कार्यालय में ड्यूटी थी. जयपुर मार्ग पर चार दिनों से ड्यूटी लगाने और उसके समय को लेकर महिला परिचालक कर्मचारी खफा थी.
भारतीय मजदूर संघ के संभाग कार्यकारी अध्यक्ष सुभाष शर्मा ने बताया कि शनिवार शाम को एक महिला परिचालक कुर्सी पर बैठी थी और रो रही थी. इसी बीच उसने आत्महत्या करने की कोशिश की, लेकिन वहां बैठे अन्य साथी कर्मचारियों ने उसे समझाया और पुलिस को इसकी सूचना दी. इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और महिला परिचालक से समझाइश कर उसे अपने साथ थाने ले गई.
इसे भी पढ़ें - सिरोही में युवक-युवती ने किया आत्महत्या का प्रयास, दोनों की हालात गंभीर
भरतपुर केंद्रीय बस स्टैंड के मुख्य प्रबंधक शक्ति सिंह ने बताया कि महिला परिचालक की ड्यूटी चार दिन से जयपुर मार्ग पर सुबह 5.30 बजे लगाई गई थी, लेकिन एक दिन के लिए परिचालक की ड्यूटी समय बदलकर सुबह 6 बजे कर दिया गया. इससे महिला परिचालक खफा थी. महिला परिचालक अपना ड्यूटी समय सुबह 5.30 बजे का चाह रही थी. महिला से वार्ता कर परेशानी जानी और आश्वासन देकर मामला शांत कराया. उसके बाद महिला परिचालक अपने पति के साथ अपने घर चली गई.
थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह ने बताया कि रोडवेज बस स्टैंड पर ड्यूटी सही नहीं लगाने पर एक महिला परिचालक ने आत्महत्या करने की कोशिश की. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला परिचालक से समझाइश कर उसे थाने ले आई, जहां संबंधित अधिकारी को बुलाया गया. अधिकारी ने महिला से वार्ता कर मामला शांत कराया और उसे पति के साथ घर भेज दिया.