झुंझुनूं. हाल ही में राजस्थान के मरुस्थल क्षेत्र बीकानेर और बाड़मेर में जमीन में धंसने और दरार पड़ने का मामला सामने आया था. इसके बाद सम मरुस्थल पट्टी झुंझुनू में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां पर जमीन के अंदर से मिट्टी के बुलबुले निकल रहे हैं, जिसका वीडियो भी सामने आया है. दरअसल, झुंझुनूं में दस से दिन से जमीन से बुलबुले निकलने का सिलसिला जारी है. इस घटना को पहले तो लोगों ने सामान्य रूप से लिया, लेकिन अब लगातार होने की वजह से हर किसी के लिए कौतुहल का विषय बना हुआ है. लोग इसका वीडियो बनाकर वायरल कर रहे हैं. यह घटना झुंझुनू जिला मुख्यालय के मंडावा मोड़ पर हो रही है.
पहले हो चुकी बाड़मेर व बीकानेर में : राजस्थान में बीकानेर और बाड़मेर में मिट्टी धंसने की घटना से हर कोई हैरान है. इसी बीच झुंझुनूं में भी बीते दस दिनों से जमीन से बुलबुले निकलने का मामला सामने आने के बाद लोग इसकी जांच की मांग कर रहे हैं. इस घटना का जामकारी मिलते ही लोग इसे देखने के लिए पहुंच रहे हैं. वीडियो में भी आप देख सकते हैं कि एक यातायात पुलिस कर्मी उसको दबाने का प्रयास भी करता है, लेकिन बुलबुले निकलने का सिलसिला लगातार जारी रहता है.