अनूपगढ़. जिले के गांव 15ए के बस स्टैंड के पास मंगलवार एक हादसा हो गया. एक महिला पर चारे से भरी ट्रॉली पलट गई, जिससे महिला की मौके पर मौत हो गई. 15ए गांव के बस स्टैंड पर कुछ लोग खड़े बस का इंतजार कर रहे थे. इसी बीच अनूपगढ़ से घड़साना की ओर जा रही चारे से भरी एक ओवरलोडेड ट्रैक्टर-ट्रॉली आ रही थी, जो अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे वहां खड़ी एक महिला इसकी चपेट में आ गई.
हादसे का बाद ट्रैक्टर चालक मौके पर ही ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने दो लोडर को बुलाकर लगभग आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद महिला को बाहर निकाला. इसके बाद महिला को अनूपगढ़ के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डाक्टरों महिला को मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पहुंची और शव को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है.
मजूदरी के लिए जा रही थी महिला : मृतका सुनीता (38) के बेटे मनीष ने बताया कि उसके मां-बाप मजदूरी का काम करते हैं. उसकी मां सुनीता आज घर से मजदूरी करने के लिए निकली थी और गांव के बस स्टैंड पर 7 एमडी गांव जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रही थी. इस दौरान यह हादसा हो गया. मृतका सुनीता की 16 वर्षीय एक बेटी भी है.