ETV Bharat / state

बस का इंतजार कर रही महिला पर पलटी चारे से भरी ट्रॉली, मौके पर मौत - Woman dies in accident - WOMAN DIES IN ACCIDENT

अनूपगढ़ में बस स्टैंड पर बस का इंतजार कर रही एक महिला पर चारे से भरी ट्रॉली पलट गई, जिससे महिला की मौके पर मौत हो गई.

महिला पर पलटी चारे से भरी ट्राली
महिला पर पलटी चारे से भरी ट्राली (ETV Bharat Anupgarh)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 7, 2024, 4:06 PM IST

अनूपगढ़. जिले के गांव 15ए के बस स्टैंड के पास मंगलवार एक हादसा हो गया. एक महिला पर चारे से भरी ट्रॉली पलट गई, जिससे महिला की मौके पर मौत हो गई. 15ए गांव के बस स्टैंड पर कुछ लोग खड़े बस का इंतजार कर रहे थे. इसी बीच अनूपगढ़ से घड़साना की ओर जा रही चारे से भरी एक ओवरलोडेड ट्रैक्टर-ट्रॉली आ रही थी, जो अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे वहां खड़ी एक महिला इसकी चपेट में आ गई.

हादसे का बाद ट्रैक्टर चालक मौके पर ही ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने दो लोडर को बुलाकर लगभग आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद महिला को बाहर निकाला. इसके बाद महिला को अनूपगढ़ के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डाक्टरों महिला को मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पहुंची और शव को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है.

इसे भी पढ़ें-बेटी से मिलने जा रही बुजुर्ग महिला की सड़क हादसे में मौत, युवक और दो बच्चे घायल - Old Woman Died In Accident

मजूदरी के लिए जा रही थी महिला : मृतका सुनीता (38) के बेटे मनीष ने बताया कि उसके मां-बाप मजदूरी का काम करते हैं. उसकी मां सुनीता आज घर से मजदूरी करने के लिए निकली थी और गांव के बस स्टैंड पर 7 एमडी गांव जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रही थी. इस दौरान यह हादसा हो गया. मृतका सुनीता की 16 वर्षीय एक बेटी भी है.

अनूपगढ़. जिले के गांव 15ए के बस स्टैंड के पास मंगलवार एक हादसा हो गया. एक महिला पर चारे से भरी ट्रॉली पलट गई, जिससे महिला की मौके पर मौत हो गई. 15ए गांव के बस स्टैंड पर कुछ लोग खड़े बस का इंतजार कर रहे थे. इसी बीच अनूपगढ़ से घड़साना की ओर जा रही चारे से भरी एक ओवरलोडेड ट्रैक्टर-ट्रॉली आ रही थी, जो अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे वहां खड़ी एक महिला इसकी चपेट में आ गई.

हादसे का बाद ट्रैक्टर चालक मौके पर ही ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने दो लोडर को बुलाकर लगभग आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद महिला को बाहर निकाला. इसके बाद महिला को अनूपगढ़ के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डाक्टरों महिला को मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पहुंची और शव को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है.

इसे भी पढ़ें-बेटी से मिलने जा रही बुजुर्ग महिला की सड़क हादसे में मौत, युवक और दो बच्चे घायल - Old Woman Died In Accident

मजूदरी के लिए जा रही थी महिला : मृतका सुनीता (38) के बेटे मनीष ने बताया कि उसके मां-बाप मजदूरी का काम करते हैं. उसकी मां सुनीता आज घर से मजदूरी करने के लिए निकली थी और गांव के बस स्टैंड पर 7 एमडी गांव जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रही थी. इस दौरान यह हादसा हो गया. मृतका सुनीता की 16 वर्षीय एक बेटी भी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.