चूरू: शहर के कोतवाली थाना इलाके के एनएच 52 पर केमिकल से भरा टैंकर पलट गया. हादसे के बाद सड़क पर केमिकल बिखरने से हड़कंप मच गया. इसके चलते हाईवे पर तीन घंटे से ज्यादा समय तक जाम लगा रहा. मौके पर मौजूद लोगों ने सड़क पर बिखरे केमिकल पर मिट्टी और पानी डाला.
टैंकर ड्राइवर बाड़मेर निवासी करताराम ने बताया कि टैंकर में गुजरात से डीपीआर ऑयल केमिकल भरकर दिल्ली जा रहा था. तभी रास्ते में एनएच 52 पर झंकार होटल के पास सड़क के बीच अचानक पशु आ गया और उसी को बचाने के प्रयास में टैंकर पलटी खा गया. इससे टैंकर में भरा ऑयल सड़क पर बिखर गया.
पढ़ें: अजमेर के किशनगढ़ में अनियंत्रित होकर पलटा टैंकर, लगी भीषण आग
ड्राइवर करताराम ने बताया कि हादसे में हलकी चोट आई है. हादसे के बाद सड़क पर केमिकल बिखरने से तीन से चार घंटे तक हाइवे जाम रहा और सड़क के दोनों तरफ बड़े वाहनों की कतार लग गई. इसके बाद क्रेन की सहायता से पलटे हुए टैंकर को साइड में करवाया गया. दूसरी ओर इस हादसे के बारे में कोतवाली और सदर पुलिस को भनक तक नहीं लगी, जबकि हाईवे करीब तीन से चार घंटे तक जाम रहा. टैंकर ड्राइवर ने अपने स्तर पर ही टैंकर को साइड में करवाया है.