ETV Bharat / state

टैंकर ने बाइक सवारों को रौंदा, आक्रोशित भीड़ ने चेकपोस्ट में लगाई आग, हाईवे पर लगा जाम - Big Accident in Dholpur

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 30, 2024, 8:25 AM IST

धौलपुर के सागर पाड़ा चेक पोस्ट पर सोमवार देर रात को दूध से भरे बेकाबू टैंकर ने बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मार दी. दोनों बाइक सवारों की हादसे में मौत हो गई. जिस पर स्थानीय लोगों ने परिवहन विभाग की अस्थाई चेक पोस्ट में आग लगाने के साथ तोड़फोड़ कर दी. तनावपूर्ण हालात के चलते भारी संख्या में पुलिस बल तैनात हैं.

BIG ACCIDENT IN DHOLPUR
सागर पाड़ा चेक पोस्ट पर एक्सीडेंट (PHOTO : ETV BHARAT)
सागर पाड़ा चेक पोस्ट पर एक्सीडेंट (VIDEO : ETV BHARAT)

धौलपुर. कोतवाली थाना क्षेत्र के सागर पाड़ा चेक पोस्ट पर सोमवार देर रात को दूध से भरे बेकाबू टैंकर ने बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मार दी. इसके बाद टैंकर गाड़ी एक मकान में भी घुस गई. दुर्घटना में दोनों बाइक सवारों की मौके पर मौत हो गई. वहीं, टैंकर से मकान भी क्षतिग्रस्त हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने परिवहन विभाग की अस्थाई चेक पोस्ट में आग लगाने के साथ तोड़फोड़ कर दी. घटना के बाद आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर लोगों ने जाम लगा दिया. वहीं, मौके पर तनावपूर्ण हालात के चलते भारी संख्या में पुलिस बल तैनात हैं.

नाराज लोगों ने जमकर की तोड़फोड़ : जानकारी के मुताबिक, सोमवार देर रात को ग्वालियर की ओर जाते एक तेज रफ्तार टैंकर ने सागरपाड़ा के रहने वाले दो युवक जगदीश (22) पुत्र हुकुम सिंह कोली और नहनो (22) पुत्र नत्थी कोली की बाइक को टक्कर मार दी. बाइक को टक्कर मारने के बाद टैंकर सड़क किनारे कॉलोनी के एक मकान में जा घुसा. टैंकर की टक्कर से बाइक सवार दोनों युवक की मौत हो गई. दोनों युवक बाजार से वापस अपने घर की ओर जा रहे थे. हादसे में दोनों युवक की मौत होते ही स्थानीय लोगों ने नाराजगी जाहिर करते हुए सड़क पर जाम लगा दिया. घटना से नाराज लोगों ने परिवहन विभाग की अस्थाई चेकपोस्ट में आग लगाते हुए वाहनों में तोड़फोड़ कर दी. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद भी हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं.

इसे भी पढ़ें : एसयूवी की टक्कर से बाइक सवार की मौत, परिजनों में आक्रोश, नहीं उठाया शव - road accident in jodhpur

घटना स्थल पर पहुंचे एसपी, लोगों ने नहीं उठाया शव : घटना से नाराज लोगों ने शव उठाने से इंकार कर दिया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. घटनास्थल पर तनाव बना हुआ है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर एसपी सुमित मेहरड़ा पहुंच गए. जहां लोगों से समझाइश के प्रयास किया जा रहे हैं. फिलहाल दोनों डेड बॉडी को रखकर लोगों द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है. पुलिस की ओर से लोगों से समझाइस कर मामले को शांत करने का प्रयास किया जा रहा है. कोतवाली थाना प्रभारी प्रवेन्द्र रावत ने बताया कि टैंकर की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हुई है. पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. हाईवे पर लगाए जाम की एक साइड को पुलिस ने खुलवा दिया है. दूसरी दिशा को भी खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं.

सागर पाड़ा चेक पोस्ट पर एक्सीडेंट (VIDEO : ETV BHARAT)

धौलपुर. कोतवाली थाना क्षेत्र के सागर पाड़ा चेक पोस्ट पर सोमवार देर रात को दूध से भरे बेकाबू टैंकर ने बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मार दी. इसके बाद टैंकर गाड़ी एक मकान में भी घुस गई. दुर्घटना में दोनों बाइक सवारों की मौके पर मौत हो गई. वहीं, टैंकर से मकान भी क्षतिग्रस्त हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने परिवहन विभाग की अस्थाई चेक पोस्ट में आग लगाने के साथ तोड़फोड़ कर दी. घटना के बाद आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर लोगों ने जाम लगा दिया. वहीं, मौके पर तनावपूर्ण हालात के चलते भारी संख्या में पुलिस बल तैनात हैं.

नाराज लोगों ने जमकर की तोड़फोड़ : जानकारी के मुताबिक, सोमवार देर रात को ग्वालियर की ओर जाते एक तेज रफ्तार टैंकर ने सागरपाड़ा के रहने वाले दो युवक जगदीश (22) पुत्र हुकुम सिंह कोली और नहनो (22) पुत्र नत्थी कोली की बाइक को टक्कर मार दी. बाइक को टक्कर मारने के बाद टैंकर सड़क किनारे कॉलोनी के एक मकान में जा घुसा. टैंकर की टक्कर से बाइक सवार दोनों युवक की मौत हो गई. दोनों युवक बाजार से वापस अपने घर की ओर जा रहे थे. हादसे में दोनों युवक की मौत होते ही स्थानीय लोगों ने नाराजगी जाहिर करते हुए सड़क पर जाम लगा दिया. घटना से नाराज लोगों ने परिवहन विभाग की अस्थाई चेकपोस्ट में आग लगाते हुए वाहनों में तोड़फोड़ कर दी. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद भी हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं.

इसे भी पढ़ें : एसयूवी की टक्कर से बाइक सवार की मौत, परिजनों में आक्रोश, नहीं उठाया शव - road accident in jodhpur

घटना स्थल पर पहुंचे एसपी, लोगों ने नहीं उठाया शव : घटना से नाराज लोगों ने शव उठाने से इंकार कर दिया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. घटनास्थल पर तनाव बना हुआ है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर एसपी सुमित मेहरड़ा पहुंच गए. जहां लोगों से समझाइश के प्रयास किया जा रहे हैं. फिलहाल दोनों डेड बॉडी को रखकर लोगों द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है. पुलिस की ओर से लोगों से समझाइस कर मामले को शांत करने का प्रयास किया जा रहा है. कोतवाली थाना प्रभारी प्रवेन्द्र रावत ने बताया कि टैंकर की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हुई है. पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. हाईवे पर लगाए जाम की एक साइड को पुलिस ने खुलवा दिया है. दूसरी दिशा को भी खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.