झालावाड़ : मिनी सचिवालय में सोमवार को परिसर में मौजूद अटल सेवा केंद्र के सामने स्थित मिनी सचिवालय के गेट के ऊपर लगा पत्थर का स्लैब अचानक भरभराकर नीचे गिर गया. हादसे में नीचे बैठा एक युवक गंभीर घायल हो गया. मौके पर ही मौजूद पुलिस घायल को जिला अस्पताल लेकर आई, जहां गंभीर हालत में उसका उपचार जारी है.
घायल के परिजन विशाल भील ने बताया कि मिनी सचिवालय में भील समाज द्वारा प्रदर्शन तथा ज्ञापन देने का कार्यक्रम था. उसी में शामिल होने बाघेर निवासी चेतन भील भी आया था. ज्ञापन देने के दौरान अन्य लोगों के साथ वह अटल सेवा केंद्र के सामने मिनी सचिवालय परिसर की बिल्डिंग के गेट के नीचे सीढ़ी पर बैठा था. इसी दौरान अचानक गेट के ऊपर लगा पत्थर का स्लैब नीचे आ गिरा और नीचे बैठा चेतन भील गंभीर घायल हो गया. घटनास्थल पर मौजूद महिला थाना अधिकारी रामभरोस घायल को तत्काल जिला अस्पताल लेकर पहुंचे और इमरजेंसी वार्ड में भर्ती करवाया. फिलहाल गंभीर हालत में युवक का आईसीयू में उपचार चल रहा है.
इसे भी पढ़ें- सिरोही में निर्माणाधीन मकान का छज्जा गिरा, मजदूर की मौत, एक घायल - House Balcony Fell in Sirohi
एडीएम और तहसीलदार पहुंचे अस्पताल : घटना के बाद जिला अस्पताल पहुंचे तहसीलदार नरेंद्र मीणा ने कहा कि मिनी सचिवालय परिसर के मेंटेनेंस को लेकर पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को निर्देशित किया जाएगा, जिससे इस तरह के हादसे की पुनरावृत्ति ना हो. घायल चेतन भील के बेहतर उपचार के लिए चिकित्सालय स्टाफ को निर्देशित किया गया है. इधर बाद में घायल की जानकारी लेने के लिए झालावाड़ के एडीएम सत्यनारायण अमेठा भी जिला अस्पताल पहुंचे.