ETV Bharat / state

चलती बोलेरो गाड़ी पर गिरा पेड़, नीचे दबने से कार सवार स्कूल प्रिंसिपल की मौत - tree fell on car

जयपुर के गठवाड़ी गांव में बुधवार सुबह एक चलती गाड़ी पर पेड़ गिरने से गाड़ी में मौजूद स्कूल प्रिंसिपल की मौत हो गई. वो सुबह गठवाड़ी की स्कूल में ही ड्यूटी पर जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ. भारी पेड़ गिरने से बोलेरो कार बुरी तरह से पिचक गई.

SCHOOL PRINCIPAL DIED IN GATHWADI
जयपुर में कार पर गिरा पेड़ (ETV bharat jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 4, 2024, 7:07 PM IST

जयपुर : जयपुर ग्रामीण के रायसर थाना इलाके के गठवाड़ी गांव में बुधवार सुबह चलती बोलेरो गाड़ी पर एक नीम का पेड़ गिर गया. इस हादसे में एक स्कूल प्रिंसिपल की मौत हो गई. सूचना मिलते ही रायसर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. जेसीबी मशीन की सहायता से 45 मिनट बाद शव को बाहर निकाला गया. इसके बाद शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया.

रायसर थाना अधिकारी महेंद्र सिंह के मुताबिक मृतक स्कूल प्रिंसिपल प्रकाश चंद मीणा गठवाडी गांव के रहने वाले थे. बुधवार सुबह घर से बोलेरो गाड़ी में बैठकर गठवाड़ी गांव की सरकारी स्कूल में ड्यूटी पर जा रहे थे. रास्ते में चलती गाड़ी पर अचानक एक विशालकाय नीम का पेड़ गिर गया. भारी पेड़ गिरने से बोलेरो कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. घटना के बाद आसपास के लोग दौड़कर पहुंचे, लेकिन पेड़ ज्यादा भारी होने की वजह से पेड़ को हटाना काफी मुश्किल हो गया था. लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई. ग्रामीण गाड़ी में फंसे स्कूल प्रिंसिपल को बाहर निकालने के लिए काफी प्रयास करते रहे, लेकिन असफल रहे. इसके बाद रायसर थाना पुलिस मौके पर पहुंची.

इसे भी पढ़ें : राजस्थान में चहुंओर बारिश, जयपुर में कार पर पेड़ गिरने से चालक की मौत, जोधपुर में पानी में बही रेल की पटरी - Heavy rain all around in Rajasthan

उन्होंने बताया कि भारी पेड़ को हटाने के लिए जेसीबी मशीन को भी बुलाया गया. करीब 45 मिनट बाद जेसीबी मशीन की सहायता से पेड़ को दूर हटाया गया. कड़ी मशक्कत के बाद स्कूल प्रिंसिपल को कार से बाहर निकाल कर प्राइवेट अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. प्रिंसिपल के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. स्थानीय लोगों के मुताबिक रास्ते में काफी पुराना नीम का पेड़ था. पेड़ गिरने की हालत में आ चुका था. सुबह के समय स्कूल प्रिंसिपल अपनी ड्यूटी पर स्कूल जा रहे थे, तो इस दौरान अचानक पेड़ नीचे गिर गया और पेड़ के नीचे उनकी गाड़ी दब गई, जिससे उनकी मौत हो गई. पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.

जयपुर : जयपुर ग्रामीण के रायसर थाना इलाके के गठवाड़ी गांव में बुधवार सुबह चलती बोलेरो गाड़ी पर एक नीम का पेड़ गिर गया. इस हादसे में एक स्कूल प्रिंसिपल की मौत हो गई. सूचना मिलते ही रायसर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. जेसीबी मशीन की सहायता से 45 मिनट बाद शव को बाहर निकाला गया. इसके बाद शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया.

रायसर थाना अधिकारी महेंद्र सिंह के मुताबिक मृतक स्कूल प्रिंसिपल प्रकाश चंद मीणा गठवाडी गांव के रहने वाले थे. बुधवार सुबह घर से बोलेरो गाड़ी में बैठकर गठवाड़ी गांव की सरकारी स्कूल में ड्यूटी पर जा रहे थे. रास्ते में चलती गाड़ी पर अचानक एक विशालकाय नीम का पेड़ गिर गया. भारी पेड़ गिरने से बोलेरो कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. घटना के बाद आसपास के लोग दौड़कर पहुंचे, लेकिन पेड़ ज्यादा भारी होने की वजह से पेड़ को हटाना काफी मुश्किल हो गया था. लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई. ग्रामीण गाड़ी में फंसे स्कूल प्रिंसिपल को बाहर निकालने के लिए काफी प्रयास करते रहे, लेकिन असफल रहे. इसके बाद रायसर थाना पुलिस मौके पर पहुंची.

इसे भी पढ़ें : राजस्थान में चहुंओर बारिश, जयपुर में कार पर पेड़ गिरने से चालक की मौत, जोधपुर में पानी में बही रेल की पटरी - Heavy rain all around in Rajasthan

उन्होंने बताया कि भारी पेड़ को हटाने के लिए जेसीबी मशीन को भी बुलाया गया. करीब 45 मिनट बाद जेसीबी मशीन की सहायता से पेड़ को दूर हटाया गया. कड़ी मशक्कत के बाद स्कूल प्रिंसिपल को कार से बाहर निकाल कर प्राइवेट अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. प्रिंसिपल के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. स्थानीय लोगों के मुताबिक रास्ते में काफी पुराना नीम का पेड़ था. पेड़ गिरने की हालत में आ चुका था. सुबह के समय स्कूल प्रिंसिपल अपनी ड्यूटी पर स्कूल जा रहे थे, तो इस दौरान अचानक पेड़ नीचे गिर गया और पेड़ के नीचे उनकी गाड़ी दब गई, जिससे उनकी मौत हो गई. पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.