खेतड़ी/झुंझुनूं/नीमकाथाना. खेतड़ी उपखंड के जसरापुर में बुधवार सुबह मिट्टी के नीचे दबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक मछली पालन के लिए खोदे गए गड्ढे की सफाई कर रहा था. इस दौरान वह मिट्टी ढह जाने से हादसे का शिकार हो गया.
एएसआई रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि जसरापुर निवासी मनीराम (45) पुत्र भोलाराम ने माताजी ढाणी के पास अपने खेत में मछली पालन करने के लिए जेसीबी मशीन से मिट्टी की खुदाई करवाई थी. रात को जेसीबी मशीन खुदाई कर चली गई तो सुबह वह अपने भाई के साथ खेत में पंहुचा. इस दौरान उसका भाई मनोहर लाल ऊपर बैठ रहा जबकि मनीराम गढ्ढे में उतरकर गिरी मिट्टी को बाहर निकालने के लिए अंदर चला गया.
इसे भी पढ़ें : Rajasthan : बाड़मेर में निर्माणाधीन कुएं की मिट्टी ढही, एक मजदूर दबा, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
इसे भी पढ़ें : गरीब को घर, मजदूर को ‘हक’ और योजनाओं को दें रफ्तार : टी रविकांत
उन्होंने बताया कि जब वह मिट्टी की सफाई कर रहा था तो अचानक ऊपर से उस पर मिट्टी ढह गई, जिसके नीचे दब जाने से उसकी मौत हो गई. इस दौरान उसके भाई ने शोर शराबा किया तो आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और मिट्टी के नीचे दबे मनीराम को निकालकर खेतड़ी के उप जिला अस्पताल में पहुंचाया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. डॉक्टरों ने मनीराम को मृत घोषित कर दिया.
इसे भी पढ़ें : मजदूर यूनियनों में विवाद के कारण रुका गेहूं की सरकारी खरीद का उठाव, 50 ट्रैक्टर-ट्रॉली खड़े इंतजार में - dispute between labour unions