ETV Bharat / state

खेतड़ी में गड्ढे में सफाई कर रहे शख्स पर गिरा मिट्टी का ढेर, दबने से मौत - Death due to mud collapse - DEATH DUE TO MUD COLLAPSE

खेतड़ी के जसरापुर में गड्डे में मिट्टी की सफाई कर रहे एक व्यक्ति पर ऊपर से मिट्टी ढह गई. जिससे मिट्टी के नीचे दब जाने से उसकी मौत हो गई. उसने मछली पालन के लिए गड्डा खुदवाया था.

DEATH DUE TO MUD COLLAPSE
खेतड़ी में मिट्टी ढहने से मौत (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 12, 2024, 10:29 AM IST

खेतड़ी/झुंझुनूं/नीमकाथाना. खेतड़ी उपखंड के जसरापुर में बुधवार सुबह मिट्टी के नीचे दबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक मछली पालन के लिए खोदे गए गड्ढे की सफाई कर रहा था. इस दौरान वह मिट्टी ढह जाने से हादसे का शिकार हो गया.

एएसआई रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि जसरापुर निवासी मनीराम (45) पुत्र भोलाराम ने माताजी ढाणी के पास अपने खेत में मछली पालन करने के लिए जेसीबी मशीन से मिट्टी की खुदाई करवाई थी. रात को जेसीबी मशीन खुदाई कर चली गई तो सुबह वह अपने भाई के साथ खेत में पंहुचा. इस दौरान उसका भाई मनोहर लाल ऊपर बैठ रहा जबकि मनीराम गढ्ढे में उतरकर गिरी मिट्टी को बाहर निकालने के लिए अंदर चला गया.

इसे भी पढ़ें : Rajasthan : बाड़मेर में निर्माणाधीन कुएं की मिट्टी ढही, एक मजदूर दबा, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

इसे भी पढ़ें : गरीब को घर, मजदूर को ‘हक’ और योजनाओं को दें रफ्तार : टी रविकांत

उन्होंने बताया कि जब वह मिट्टी की सफाई कर रहा था तो अचानक ऊपर से उस पर मिट्टी ढह गई, जिसके नीचे दब जाने से उसकी मौत हो गई. इस दौरान उसके भाई ने शोर शराबा किया तो आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और मिट्टी के नीचे दबे मनीराम को निकालकर खेतड़ी के उप जिला अस्पताल में पहुंचाया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. डॉक्टरों ने मनीराम को मृत घोषित कर दिया.

इसे भी पढ़ें : मजदूर यूनियनों में विवाद के कारण रुका गेहूं की सरकारी खरीद का उठाव, 50 ट्रैक्टर-ट्रॉली खड़े इंतजार में - dispute between labour unions

खेतड़ी/झुंझुनूं/नीमकाथाना. खेतड़ी उपखंड के जसरापुर में बुधवार सुबह मिट्टी के नीचे दबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक मछली पालन के लिए खोदे गए गड्ढे की सफाई कर रहा था. इस दौरान वह मिट्टी ढह जाने से हादसे का शिकार हो गया.

एएसआई रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि जसरापुर निवासी मनीराम (45) पुत्र भोलाराम ने माताजी ढाणी के पास अपने खेत में मछली पालन करने के लिए जेसीबी मशीन से मिट्टी की खुदाई करवाई थी. रात को जेसीबी मशीन खुदाई कर चली गई तो सुबह वह अपने भाई के साथ खेत में पंहुचा. इस दौरान उसका भाई मनोहर लाल ऊपर बैठ रहा जबकि मनीराम गढ्ढे में उतरकर गिरी मिट्टी को बाहर निकालने के लिए अंदर चला गया.

इसे भी पढ़ें : Rajasthan : बाड़मेर में निर्माणाधीन कुएं की मिट्टी ढही, एक मजदूर दबा, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

इसे भी पढ़ें : गरीब को घर, मजदूर को ‘हक’ और योजनाओं को दें रफ्तार : टी रविकांत

उन्होंने बताया कि जब वह मिट्टी की सफाई कर रहा था तो अचानक ऊपर से उस पर मिट्टी ढह गई, जिसके नीचे दब जाने से उसकी मौत हो गई. इस दौरान उसके भाई ने शोर शराबा किया तो आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और मिट्टी के नीचे दबे मनीराम को निकालकर खेतड़ी के उप जिला अस्पताल में पहुंचाया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. डॉक्टरों ने मनीराम को मृत घोषित कर दिया.

इसे भी पढ़ें : मजदूर यूनियनों में विवाद के कारण रुका गेहूं की सरकारी खरीद का उठाव, 50 ट्रैक्टर-ट्रॉली खड़े इंतजार में - dispute between labour unions

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.