ETV Bharat / state

बाबा श्याम के दरबार से बालाजी के दर पर जाना होगा आसान, प्रदेश में 862 किलोमीटर रेल लाइन का बिछेगा जाल - 862 kilometer long new railway line - 862 KILOMETER LONG NEW RAILWAY LINE

Rajasthan new rail network राजस्थान में खाटू श्याम जी से लेकर सालासर और डाबला से लेकर कोटपूतली तक रेल लाइन बिछाने को लेकर सर्वे का काम शुरू हो चुका है. प्रदेश में कुल 862 किलोमीटर लंबी रेल लाइन का जाल बिछाया जाएगा. इस दौरान जयपुर में रिंग रेलवे पर फोकस हो सकता है.

862 किलोमीटर रेल लाइन का बिछेगा जाल
862 किलोमीटर रेल लाइन का बिछेगा जाल (फाइल फोटो)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 6, 2024, 10:37 AM IST

जयपुर. केंद्र सरकार के बजट में घोषणा के बाद अब खाटू श्याम जी में रेलवे लाइन को लेकर सर्वे की तैयारी हो चुकी है. खाटू श्याम जी से लेकर सालासर, टोंक और चाकसू के साथ कोटपूतली में भी रेल नेटवर्क जल्द सामने होगा. इसके अलावा जयपुर के चौमूं से लेकर सामोद, रींगस- सीकर - लोहारू समेत अन्य लाइनों के दोहरीकरण की तैयारी में भी रेलवे जुटा हुआ है. रेलवे ने इन सुविधाओं के लिए सर्वे शुरू कर दिया है. माना जा रहा है कि अगले रेल बजट में इसे शामिल किया जाएगा. गौरतलब है कि सालासर और खाटू श्याम जी के सीधे रेलवे से कनेक्ट होने के बाद धार्मिक पर्यटन को पंख लगेंगे और यहां आने वाले लाखों श्रद्धालुओं के लिए राहगुजर आसान हो जाएगी.

862 किलोमीटर लंबी नई लाइन बिछाई जाएगी : रेलवे महकमा प्रदेश में 862 किलोमीटर लंबे लाइनों की नेटवर्क पर काम कर रहा है. इसके अलावा आने वाले दिनों में 1441 किलोमीटर लंबी रेल लाइन का दोहरीकरण किया जाना भी प्रस्तावित है. उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ कैप्टन शशीकरण ने कहा की नई रेलवे प्रोजेक्ट पर सर्वे चल रहा है और उसकी रिपोर्ट रेलवे बोर्ड को भेजी जाएगी, ताकि आगे का खाका तैयार हो सके. इसी कड़ी में जयपुर में रिंग रोड की तर्ज पर रिंग रेलवे पर काम किया जाना भी प्रस्तावित है. इस रिंग नेटवर्क की लंबाई करीब 70 किलोमीटर की हो सकती है.

पढ़ें: यात्रीगण ध्यान दें : अब मात्र 35 रुपए में तय होगा अलवर से दिल्ली तक का सफर - Alwar Delhi Train Fair

प्रदेश में रेलवे के नए प्रोजेक्ट : रेलवे की तैयारी में जयपुर के चौमूं और सामोद के बीच पटरी का दोहरीकरण होना है. इसके अलावा फुलेरा से नारनौल, उमरी से देबरी, लालगढ़ बीकानेर से जैसलमेर और राईका बाग जोधपुर से मारवाड़ मथानिया तक दोहरीकरण शामिल है. इसी तरह नई लाइनों में खाटू श्याम जी से सालासर होकर सुजानगढ़, कोटपूतली से डाबला, अजमेर के आदर्श नगर से टोंक, चाकसू होकर बस्सी, अनूपगढ़ से बीकानेर, फलौदी से नागौर, मंदसौर से प्रतापगढ़ होते हुए बांसवाड़ा, पिलानी और लुहारू, बीकानेर बाइपास, चूरू बाइपास, डेगाना बाइपास, बांगड़ग्राम बाइपास, समदड़ी बाइपास, अलवर रेवाड़ी सेक्शन से न्यू रेवाड़ी स्टेशन डीएफसी बाइपास शामिल है.

जयपुर. केंद्र सरकार के बजट में घोषणा के बाद अब खाटू श्याम जी में रेलवे लाइन को लेकर सर्वे की तैयारी हो चुकी है. खाटू श्याम जी से लेकर सालासर, टोंक और चाकसू के साथ कोटपूतली में भी रेल नेटवर्क जल्द सामने होगा. इसके अलावा जयपुर के चौमूं से लेकर सामोद, रींगस- सीकर - लोहारू समेत अन्य लाइनों के दोहरीकरण की तैयारी में भी रेलवे जुटा हुआ है. रेलवे ने इन सुविधाओं के लिए सर्वे शुरू कर दिया है. माना जा रहा है कि अगले रेल बजट में इसे शामिल किया जाएगा. गौरतलब है कि सालासर और खाटू श्याम जी के सीधे रेलवे से कनेक्ट होने के बाद धार्मिक पर्यटन को पंख लगेंगे और यहां आने वाले लाखों श्रद्धालुओं के लिए राहगुजर आसान हो जाएगी.

862 किलोमीटर लंबी नई लाइन बिछाई जाएगी : रेलवे महकमा प्रदेश में 862 किलोमीटर लंबे लाइनों की नेटवर्क पर काम कर रहा है. इसके अलावा आने वाले दिनों में 1441 किलोमीटर लंबी रेल लाइन का दोहरीकरण किया जाना भी प्रस्तावित है. उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ कैप्टन शशीकरण ने कहा की नई रेलवे प्रोजेक्ट पर सर्वे चल रहा है और उसकी रिपोर्ट रेलवे बोर्ड को भेजी जाएगी, ताकि आगे का खाका तैयार हो सके. इसी कड़ी में जयपुर में रिंग रोड की तर्ज पर रिंग रेलवे पर काम किया जाना भी प्रस्तावित है. इस रिंग नेटवर्क की लंबाई करीब 70 किलोमीटर की हो सकती है.

पढ़ें: यात्रीगण ध्यान दें : अब मात्र 35 रुपए में तय होगा अलवर से दिल्ली तक का सफर - Alwar Delhi Train Fair

प्रदेश में रेलवे के नए प्रोजेक्ट : रेलवे की तैयारी में जयपुर के चौमूं और सामोद के बीच पटरी का दोहरीकरण होना है. इसके अलावा फुलेरा से नारनौल, उमरी से देबरी, लालगढ़ बीकानेर से जैसलमेर और राईका बाग जोधपुर से मारवाड़ मथानिया तक दोहरीकरण शामिल है. इसी तरह नई लाइनों में खाटू श्याम जी से सालासर होकर सुजानगढ़, कोटपूतली से डाबला, अजमेर के आदर्श नगर से टोंक, चाकसू होकर बस्सी, अनूपगढ़ से बीकानेर, फलौदी से नागौर, मंदसौर से प्रतापगढ़ होते हुए बांसवाड़ा, पिलानी और लुहारू, बीकानेर बाइपास, चूरू बाइपास, डेगाना बाइपास, बांगड़ग्राम बाइपास, समदड़ी बाइपास, अलवर रेवाड़ी सेक्शन से न्यू रेवाड़ी स्टेशन डीएफसी बाइपास शामिल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.