ETV Bharat / state

हत्या के आरोपी युवक ने थाने में की आत्महत्या, एक दिन पहले हुआ था गिरफ्तार - युवक ने थाने में की आत्महत्या

श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ में हत्या के आरोपी ने गुरुवार को थाने में आत्महत्या कर ली. उसे एक दिन पहले ही गिरफ्तार किया था.

युवक ने थाने में की आत्महत्या
हत्या के आरोपी युवक ने थाने में की आत्महत्या (ETV Bharat Shriganganagar)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 5, 2024, 1:04 PM IST

श्रीगंगानगर: जिले के सूरतगढ़ में हत्या के मामले में पकड़े गए आरोपी ने गुरुवार को थाने में आत्महत्या कर ली. इससे प्रशासनिक हलकों में सनसनी फैल गई. घटना गुरुवार तड़के 4 बजे की बताई जा रही है. घटना की सूचना मिलने के बाद जिला कलेक्टर और एडिशनल एसपी सहित पुलिस के कई अधिकारी मौके पर पहुंचे. आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है.

एसपी गौरव यादव ने बताया कि मृतक युवक नरेश कुलड़िया है. सूरतगढ़ में सिटी पुलिस ने चार माह पुराने हत्या के मामले में एक दिन पहले बुधवार को ही उसे गिरफ्तार किया था. युवक ने रात तीन से चार बजे के बीच आत्महत्या की. जानकारी मिलने पर पुलिसकर्मियों ने युवक को राजकीय चिकित्सालय के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया. वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस ने फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है.

पढ़े: झालावाड़ में मासूम बच्चों के साथ दंपती ने की आत्महत्या, घर में मिले शव

कलेक्टर पहुंचे मौके पर: घटना की सूचना मिलने पर जिला कलेक्टर डॉ मंजू सहित पुलिस के अ​धिकारी सूरतगढ़ पहुंचे. उधर, न्यायिक मजिस्ट्रेट देवेंद्र मीणा ने सिटी थाना में पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने परिजनों के बयान भी लिए. घटना के कारणों को लेकर पुलिस और प्रशासन चुप्पी साधे हुए है. श्रीगंगानगर के एडिशनल एसपी रघुवीर शर्मा ने बताया कि अभी कारणों का पता नहीं चला है. जांच के बाद ही इसका खुलासा होगा.

श्रीगंगानगर: जिले के सूरतगढ़ में हत्या के मामले में पकड़े गए आरोपी ने गुरुवार को थाने में आत्महत्या कर ली. इससे प्रशासनिक हलकों में सनसनी फैल गई. घटना गुरुवार तड़के 4 बजे की बताई जा रही है. घटना की सूचना मिलने के बाद जिला कलेक्टर और एडिशनल एसपी सहित पुलिस के कई अधिकारी मौके पर पहुंचे. आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है.

एसपी गौरव यादव ने बताया कि मृतक युवक नरेश कुलड़िया है. सूरतगढ़ में सिटी पुलिस ने चार माह पुराने हत्या के मामले में एक दिन पहले बुधवार को ही उसे गिरफ्तार किया था. युवक ने रात तीन से चार बजे के बीच आत्महत्या की. जानकारी मिलने पर पुलिसकर्मियों ने युवक को राजकीय चिकित्सालय के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया. वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस ने फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है.

पढ़े: झालावाड़ में मासूम बच्चों के साथ दंपती ने की आत्महत्या, घर में मिले शव

कलेक्टर पहुंचे मौके पर: घटना की सूचना मिलने पर जिला कलेक्टर डॉ मंजू सहित पुलिस के अ​धिकारी सूरतगढ़ पहुंचे. उधर, न्यायिक मजिस्ट्रेट देवेंद्र मीणा ने सिटी थाना में पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने परिजनों के बयान भी लिए. घटना के कारणों को लेकर पुलिस और प्रशासन चुप्पी साधे हुए है. श्रीगंगानगर के एडिशनल एसपी रघुवीर शर्मा ने बताया कि अभी कारणों का पता नहीं चला है. जांच के बाद ही इसका खुलासा होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.