ETV Bharat / state

मां से करता था मारपीट, गुस्साए नाबालिग बेटे ने ली पिता की जान - SON KILLED FATHER IN AMAN VIHAR - SON KILLED FATHER IN AMAN VIHAR

Boy Killed Father: दिल्ली के अमन विहार इलाके में दिल को झकझोर देने वाली वारदात सामने आई है. यहां एक 16 साल के बेटे ने अपने ही पिता की जान ले ली. आरोप है कि पिता हर रोज शराब पीकर पत्नी और बच्चों के साथ मार- पीट करता था. जिससे परेशान होकर नाबालिग ने ये कदम उठाया.

SON KILLED FATHER IN AMAN VIHAR
नाबालिग बेटे ने की पिता की हत्या (SOURCE: ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 26, 2024, 6:59 AM IST

Updated : Aug 26, 2024, 11:52 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के अमन विहार थाना इलाके में एक नाबालिग ने अपने पिता की बेरहमी से हत्या कर दी. नाबालिग ने अपने पिता के सिर पर प्लास्टिक की पाइप से वार किया जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि मृतक नशे का आदि था और अक्सर घर में झगड़े किया करता था.

दिल्ली के रोहिणी जिले के अमन विहार थाना पुलिस को एक व्यक्ति की हत्या के बारे में पीसीआर कॉल मिली. जैसे ही यह खबर आस पास के लोगों को लगी इलाके में हड़कंप का माहौल बन गया. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर नजदीकी हॉस्पिटल में भिजवाया. जहां डॉक्टरों ने व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सुरक्षित रखवा दिया है. साथ ही घटनास्थल पर क्राइम टीम को भी बुलाया गया, जिन्होंने मौके से सभी साक्ष्य जुटाए.

ये भी पढ़ें- झगड़े से तंग आकर पति ने कर दी पत्नी की हत्या, बेटी को भी नहीं बख्शा

जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान 55 साल के निराले अली के रूप में हुई है, जो मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं और दिल्ली में अमन विहार के रमेश एंक्लेव में अपने परिवार के साथ अपने ही मकान में रहते थे. मृतक वेल्डिंग का काम कर परिवार का पालन पोषण करते थे. मिली जानकारी के अनुसार पिछले लंबे समय से घर में पारिवारिक कलह चल रहा था. रविवार को भी सुबह के समय मृतक की पत्नी का उसके साथ कुछ विवाद हो रहा था. इसी दौरान उसके 16 वर्षीय बेटे ने मामले में हस्तक्षेप किया और अपने पिता के सिर पर एक प्लास्टिक की पाइप से वार कर दिया. इस हमले में उसकी मृत्यु हो गई.

पुलिस ने बताया कि पूछताछ में खुलासा हुआ है कि मृतक शराब पीने का आदी था और अक्सर अपनी पत्नी और बच्चों को जरा-जरा सी बात पर शराब पीकर पीटा करता था. रविवार के दिन भी मृतक ने शराब पीकर अपनी पत्नी और बच्चों के साथ झगड़ा करना शुरू कर दिया था. फिल्हाल अमन विहार थाना पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतक के नाबालिग बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. उस पर हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें- महिला के साथ प्रेम प्रसंग में इंटीरियर डिजाइनर की निर्मम हत्या, चार आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्ली: दिल्ली के अमन विहार थाना इलाके में एक नाबालिग ने अपने पिता की बेरहमी से हत्या कर दी. नाबालिग ने अपने पिता के सिर पर प्लास्टिक की पाइप से वार किया जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि मृतक नशे का आदि था और अक्सर घर में झगड़े किया करता था.

दिल्ली के रोहिणी जिले के अमन विहार थाना पुलिस को एक व्यक्ति की हत्या के बारे में पीसीआर कॉल मिली. जैसे ही यह खबर आस पास के लोगों को लगी इलाके में हड़कंप का माहौल बन गया. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर नजदीकी हॉस्पिटल में भिजवाया. जहां डॉक्टरों ने व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सुरक्षित रखवा दिया है. साथ ही घटनास्थल पर क्राइम टीम को भी बुलाया गया, जिन्होंने मौके से सभी साक्ष्य जुटाए.

ये भी पढ़ें- झगड़े से तंग आकर पति ने कर दी पत्नी की हत्या, बेटी को भी नहीं बख्शा

जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान 55 साल के निराले अली के रूप में हुई है, जो मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं और दिल्ली में अमन विहार के रमेश एंक्लेव में अपने परिवार के साथ अपने ही मकान में रहते थे. मृतक वेल्डिंग का काम कर परिवार का पालन पोषण करते थे. मिली जानकारी के अनुसार पिछले लंबे समय से घर में पारिवारिक कलह चल रहा था. रविवार को भी सुबह के समय मृतक की पत्नी का उसके साथ कुछ विवाद हो रहा था. इसी दौरान उसके 16 वर्षीय बेटे ने मामले में हस्तक्षेप किया और अपने पिता के सिर पर एक प्लास्टिक की पाइप से वार कर दिया. इस हमले में उसकी मृत्यु हो गई.

पुलिस ने बताया कि पूछताछ में खुलासा हुआ है कि मृतक शराब पीने का आदी था और अक्सर अपनी पत्नी और बच्चों को जरा-जरा सी बात पर शराब पीकर पीटा करता था. रविवार के दिन भी मृतक ने शराब पीकर अपनी पत्नी और बच्चों के साथ झगड़ा करना शुरू कर दिया था. फिल्हाल अमन विहार थाना पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतक के नाबालिग बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. उस पर हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें- महिला के साथ प्रेम प्रसंग में इंटीरियर डिजाइनर की निर्मम हत्या, चार आरोपी गिरफ्तार

Last Updated : Aug 26, 2024, 11:52 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.