ETV Bharat / state

जोधपुर में मिनी बस और ट्रेलर की भीषण टक्कर, 2 की मौत, 18 घायल - JODHPUR ROAD ACCIDENT

जोधपुर के बालेसर थाना क्षेत्र में मिनी बस और ट्रेलर के बीच टक्कर में दो लोगों की मौत.

मिनी बस और ट्रेलर की भीषण टक्कर
मिनी बस और ट्रेलर की भीषण टक्कर (ETV Bharat Jodhpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 8, 2024, 11:07 PM IST

जोधपुर : रविवार रात जोधपुर जिले के बालेसर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. आगोलाई के पास एनएच-125 पर एक भीषण सड़क दुर्घटना में 2 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में 18 लोग घायल हुए हैं. घायलों में से 6 की हालत गंभीर बताई जा रही है.

घटना उस समय हुई जब एक मिनी बस और ट्रेलर के बीच ओवरटेक करते समय मिनी बस ने ट्रेलर को टक्कर मार दी. मिनी बस में जोधपुर के बोहरा समाज के 20 महिला-पुरुष सवार थे, जो आशापुरा दर्शन से लौट रहे थे. हादसे में रक्षिता और शिव प्रसाद की मौत मौके पर ही गई. गंभीर घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है.

इसे भी पढ़ें- 17 साल पहले यहीं हुआ था सबसे बड़ा हादसा, 100 से अधिक लोगों की गई थी जान

बालेसर थाना क्षेत्र के थानाधिकारी नरपत दान चारण ने जानकारी दी कि यह हादसा ओवरटेक करते समय हुआ. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर राहत कार्य तेज कर दिया और घायलों को उचित इलाज के लिए अस्पताल भेजा. दुर्घटना के बाद मिनी बस में फंसे घायलों को राहगीरों ने मिलकर बाहर निकाला. इसके बाद सभी घायलों को तत्काल 108 एम्बुलेंस की मदद से जोधपुर के एमडीएम अस्पताल भेजा गया. जहां दो घायलों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भारी भीड़ जुटी हुई थी.

जोधपुर : रविवार रात जोधपुर जिले के बालेसर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. आगोलाई के पास एनएच-125 पर एक भीषण सड़क दुर्घटना में 2 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में 18 लोग घायल हुए हैं. घायलों में से 6 की हालत गंभीर बताई जा रही है.

घटना उस समय हुई जब एक मिनी बस और ट्रेलर के बीच ओवरटेक करते समय मिनी बस ने ट्रेलर को टक्कर मार दी. मिनी बस में जोधपुर के बोहरा समाज के 20 महिला-पुरुष सवार थे, जो आशापुरा दर्शन से लौट रहे थे. हादसे में रक्षिता और शिव प्रसाद की मौत मौके पर ही गई. गंभीर घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है.

इसे भी पढ़ें- 17 साल पहले यहीं हुआ था सबसे बड़ा हादसा, 100 से अधिक लोगों की गई थी जान

बालेसर थाना क्षेत्र के थानाधिकारी नरपत दान चारण ने जानकारी दी कि यह हादसा ओवरटेक करते समय हुआ. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर राहत कार्य तेज कर दिया और घायलों को उचित इलाज के लिए अस्पताल भेजा. दुर्घटना के बाद मिनी बस में फंसे घायलों को राहगीरों ने मिलकर बाहर निकाला. इसके बाद सभी घायलों को तत्काल 108 एम्बुलेंस की मदद से जोधपुर के एमडीएम अस्पताल भेजा गया. जहां दो घायलों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भारी भीड़ जुटी हुई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.