अलवर. शहर के नंगली सर्किल पर बने सिटी सेंटर की बिल्डिंग के एक शोरूम में शनिवार को आग लग गई. शोरूम में मौजूद लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई. धुएं का गुबार दूर दूर तक दिखाई दिया. सूचना मिलते ही दमकले मौके पर पहुंची और एक घंटे में आग पर नियंत्रण किया. आग से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई.
कोतवाली थाना प्रभारी नरेश शर्मा ने बताया कि आग शोरूम के अंदर लगे एसी में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी, जिसके बाद आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. शोरूम के अंदर काम करने वाले लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई, वरना बड़ा हादसा हो सकता था. आग लगते ही मॉल में अफरा तफरी मच गई. लोग अपनी जान बचाने के लिए मॉल से बाहर आ गए. एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. आग से कितना नुकसान हुआ है, इसके बारे मे अभी जानकारी नहीं लग पाई है. आग लगने के बाद वाहनों की लंबी लाइन लग गई. पुलिस ने जाम खुलवाकर यातायात सुचारू रूप से चालू करवाया.
पढ़ें: अलवर में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर पकड़ी लाखों की नगदी, गाड़ी के साथ युवक गिरफ्तार
कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि कंट्रोल रूम के जरिए आग की सूचना मिली थी, जिस पर दस मिनट में दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई. आग शोरूम के अंदर लगे एसी में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी. इसके बाद आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. शोरूम के अंदर काम करने वाले लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई वरना बड़ा हादसा हो जाता.