ETV Bharat / state

फर्नीचर के गोदाम में लगी भीषण आग, एक दर्जन दमकल ने पाया काबू, लाखों का फर्नीचर हुआ स्वाहा - Huge fire in warehouse

कोटा में एक फर्नीचर के गोदाम में भीषण आग लग गई. आग से गोदाम में रखा लाखों रुपए का फर्नीचर जल कर राख हो गया. गोदाम में बड़ी मात्रा में फोम भी रखा हुआ था, जिससे आग ने और विकराल रूप ले लिया.

फर्नीचर के गोदाम में लगी भीषण आग
फर्नीचर के गोदाम में लगी भीषण आग (Photo ETV Bharat kota)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 3, 2024, 5:08 PM IST

कोटा. शहर के बजरंग नगर इलाके की तिरुपति आवास कॉलोनी में एक फर्नीचर के गोदाम में समोवार को भीषण आग लग गई. इसमें लाखों रुपए का फर्नीचर जलकर खाक हो गया है, जिसमें लकड़ी और प्लास्टिक का फर्नीचर भी शामिल है. गोदाम में बड़ी मात्रा में फोम भी रखा हुआ था. घटना दोपहर 3 बजे की है. आग बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियों को करीब सवा घंटे से ज्यादा का समय लगा है.

नगर निगम के मुख्य अग्निशमन अधिकारी राकेश व्यास ने बताया कि फायर कंट्रोल रूम पर आग लगने की सूचना मिली थी, जिसके बाद एक के बाद एक कई दमकलों को मौके पर भेजा गया. आग बुझाने के लिए कुल 12 दमकलों को भेजा गया. आग लगने का कारण शॉट सर्किट को माना जा रहा है. गोदाम में फोम होने की वबज से तत्काल भीषण आग लग गई. सूचना पर बोरखेड़ा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची.

इसे भी पढ़ें- कबाड़ के गोदाम में लगी भीषण आग, सामान जलकर राख - Massive Fire In Bahror

दीवार तोड़कर फोम डाला, तब आई काबू में : अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि आग भीषण हो चुकी थी. रेस्क्यू टीम को ऊपर पहुंचने में भी काफी दिक्कत आ रही थी. आग से फायरमैन भी झुलस सकते थे, ऐसे में पहले इस गोदाम के छत पर बने टीनशेड की दीवार को तोड़ा गया. वहां पर ही आग सबसे ज्यादा थी. इस दीवार के टूटने के बाद आग बुझाने का प्रयास शुरू किया और करीब सवा घंटे की मशक्कत के बाद यह आग बुझी.

दहशत में आए पड़ोसी, नहीं थी फायर एनओसी : आग लगने के चलते पूरी कॉलोनीवासी दहशत में आ गए. आसपास के मकानों को भी इस गोदाम की आग से नुकसान हो सकता था. अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि यह गोदाम फर्नीचर के व्यवसायी का है, लेकिन उनके पास फायर एनओसी नहीं थी. ऐसे में उन्हें नोटिस दिया जाएगा. गोदाम के मालिक का कहना है कि रविवार को ही बड़ी मात्रा में प्लाई गोदाम में पहुंची थी. ऐसे में सब कुछ जलकर खाक हो गया है. आग से उन्हें लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. उन्होंने बताया कि बड़ी मात्रा में बेड, सोफा, डाइनिंग टेबल से लेकर घरेलू फर्नीचर बनकर तैयार गोदाम में रखा हुआ था.

कोटा. शहर के बजरंग नगर इलाके की तिरुपति आवास कॉलोनी में एक फर्नीचर के गोदाम में समोवार को भीषण आग लग गई. इसमें लाखों रुपए का फर्नीचर जलकर खाक हो गया है, जिसमें लकड़ी और प्लास्टिक का फर्नीचर भी शामिल है. गोदाम में बड़ी मात्रा में फोम भी रखा हुआ था. घटना दोपहर 3 बजे की है. आग बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियों को करीब सवा घंटे से ज्यादा का समय लगा है.

नगर निगम के मुख्य अग्निशमन अधिकारी राकेश व्यास ने बताया कि फायर कंट्रोल रूम पर आग लगने की सूचना मिली थी, जिसके बाद एक के बाद एक कई दमकलों को मौके पर भेजा गया. आग बुझाने के लिए कुल 12 दमकलों को भेजा गया. आग लगने का कारण शॉट सर्किट को माना जा रहा है. गोदाम में फोम होने की वबज से तत्काल भीषण आग लग गई. सूचना पर बोरखेड़ा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची.

इसे भी पढ़ें- कबाड़ के गोदाम में लगी भीषण आग, सामान जलकर राख - Massive Fire In Bahror

दीवार तोड़कर फोम डाला, तब आई काबू में : अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि आग भीषण हो चुकी थी. रेस्क्यू टीम को ऊपर पहुंचने में भी काफी दिक्कत आ रही थी. आग से फायरमैन भी झुलस सकते थे, ऐसे में पहले इस गोदाम के छत पर बने टीनशेड की दीवार को तोड़ा गया. वहां पर ही आग सबसे ज्यादा थी. इस दीवार के टूटने के बाद आग बुझाने का प्रयास शुरू किया और करीब सवा घंटे की मशक्कत के बाद यह आग बुझी.

दहशत में आए पड़ोसी, नहीं थी फायर एनओसी : आग लगने के चलते पूरी कॉलोनीवासी दहशत में आ गए. आसपास के मकानों को भी इस गोदाम की आग से नुकसान हो सकता था. अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि यह गोदाम फर्नीचर के व्यवसायी का है, लेकिन उनके पास फायर एनओसी नहीं थी. ऐसे में उन्हें नोटिस दिया जाएगा. गोदाम के मालिक का कहना है कि रविवार को ही बड़ी मात्रा में प्लाई गोदाम में पहुंची थी. ऐसे में सब कुछ जलकर खाक हो गया है. आग से उन्हें लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. उन्होंने बताया कि बड़ी मात्रा में बेड, सोफा, डाइनिंग टेबल से लेकर घरेलू फर्नीचर बनकर तैयार गोदाम में रखा हुआ था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.