जैसलमेर : जिले के चाचा रामदेवरा मार्ग पर एक जिंदा मोर्टार बम मिलने से सनसनी फैल गई. दरअसल, जैसलमेर जिले के रामदेवरा कस्बे में इन दिनों बाबा रामदेव का भादवा मेला परवान पर है. इसको लेकर रामदेवरा मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पैदल पहुंच रहे हैं. इसी बीच जैसलमेर से रामदेवरा जा रहे श्रद्धालुओं को कच्चे रास्ते के बीच यह बम रेत में आधा धंसा मिला, जिसके बाद श्रद्धालुओं ने बम मिलने की जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस और भारतीय सेना मौके पर पहुंची और बम को अपने कब्जे में लेकर सुरक्षित स्थान पर रखवाया.
लाठी थानाधिकारी सुखराम विश्नोई ने बताया कि रामदेवरा चाचा मार्ग पर बम मिलने की सूचना मिली थी, जिसके बाद मौके पर पहुंच कर भारतीय सेना के अधिकारियों को इसकी सूचना देकर मौके पर बुलाया गया. जिंदा बम भारतीय सेना के हवाले कर दिया गया है. अब भारतीय सेना अपने स्तर पर इसे डिफ्यूज करने की कार्रवाई करेगी. वहीं, इसको लेकर जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि लाठी के पास आर्मी क्षेत्र में ही बम मिला है और यह मिस फायर बम है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने यह बम आर्मी को सुपुर्द कर दिया है. अब भारतीय सेना अपने स्तर कार्रवाई कर इस बम का निस्तारण करेगी. सम्पूर्ण स्थिति पुलिस कंट्रोल में है.
सुरक्षा चाक चौबंद : इन दिनों रामदेवरा मेले में देशभर से बाबा की समाधि के दर्शन करने श्रद्धालु रामदेवरा पहुंच रहे हैं. मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त भी किए गए हैं. इससे पहले रामदेवरा मंदिर को बम से उड़ाने की साजिश लिखा पत्र मंगलवार रात को मिला था, जिसके बाद से इलाके में दशहत का माहौल है. वहीं, एटीएस, पुलिस व ईआरटी की टीमें भी लगातार रामदेवरा मेले में सुरक्षा को लेकर मुस्तैद हैं.
सेना करेगी बम डिफ्यूज : वहीं, धमकी भरा पत्र मिलने के 10 घंटों के बाद ही बुधवार सुबह चाचा रामदेवरा कच्चे मार्ग पर बम मिलने से पदयात्रियों में दहशत है. पैदल मार्ग पर बम मिलने से सुरक्षा एजेंसियां भी सतर्क हो गई हैं. हालांकि, बताया जा रहा है कि पास ही में सेना कि फील्ड फायरिंग रेंज है. ऐसे में माना जा रहा है कि सेना द्वारा युद्धाभ्यास के दौरान ये बम छूट गया होगा. अब सेना इस बम की जांच कर इसको डिफ्यूज करने की कार्रवाई करेगी.