श्रीगंगानगर. जिले में राजस्थान पंजाब सीमा पर जवाहर नगर थाना इलाके में स्थित एक शराब ठेके के सेल्समैन की बीती रात हत्या हो गई. ग्रामीणों ने बुधवार सुबह शव खाट पर पड़ा देखा. इस पर पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने शव को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है और जांच शुरू कर दी है.
जवाहर नगर थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि पंजाब सीमा पर साधुवाली गांव में एक शराब ठेके के सेल्समैन की बीती रात हत्या हो गई. सूचना के बाद पुलिस जब मौके पर पहुंची तो मृतक का शव चारपाई पर पड़ा था. प्रारंभिक जांच में पता चला कि हत्या कुल्हाड़ी से वार कर की गई है. थाना प्रभारी ने बताया कि शव के आसपास काफी मात्रा में खून बिखरा हुआ था. मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के मैनपुरी निवासी के रूप में हुई है. उसकी उम्र लगभग 40 वर्ष बताई गई है. उन्होंने बताया कि मृतक के परिजन गांव से रवाना हो चुके हैं और देर रात्रि तक श्रीगंगानगर पहुंचेंगे. पुलिस ने शव को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. थाना प्रभारी राठौड़ ने बताया कि बीती रात किसी समय अज्ञात व्यक्तियों ने सेल्समैन की हत्या की है. अभी तक हत्या की कोई भी वजह सामने नहीं आई है.
एफएसएल टीम ने किया निरीक्षण: जवाहर नगर थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि घटनास्थल पर एफएसएल और एमओबी की टीम बुला कर निरीक्षण किया गया. इन टीमों ने साक्ष्य जुटाने का प्रयास किया है. थाना प्रभारी के अनुसार आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. इसके साथ-साथ लोगों से भी पूछताछ की जा रही है ताकि हत्या की वजह के बारे में कोई सुराग लग सके. उन्होंने बताया कि परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी.