ETV Bharat / state

पंजाब सीमा पर शराब ठेके के सेल्समैन की हत्या, चारपाई पर मिला शव - murder in Sri Ganganagar - MURDER IN SRI GANGANAGAR

श्रीगंगानगर जिले में राजस्थान से सटी पंजाब सीमा के पास एक शराब ठेके के सेल्समैन की अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी. हत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

murder in Sri Ganganagar
पंजाब सीमा पर शराब ठेके के सेल्समैन की हत्या (photo etv bharat shriganganagar)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 3, 2024, 3:54 PM IST

श्रीगंगानगर. जिले में राजस्थान पंजाब सीमा पर जवाहर नगर थाना इलाके में स्थित एक शराब ठेके के सेल्समैन की बीती रात हत्या हो गई. ग्रामीणों ने बुधवार सुबह शव खाट पर पड़ा देखा. इस पर पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने शव को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है और जांच शुरू कर दी है.

जवाहर नगर थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि पंजाब सीमा पर साधुवाली गांव में एक शराब ठेके के सेल्समैन की बीती रात हत्या हो गई. सूचना के बाद पुलिस जब मौके पर पहुंची तो मृतक का शव चारपाई पर पड़ा था. प्रारंभिक जांच में पता चला कि हत्या कुल्हाड़ी से वार कर की गई है. थाना प्रभारी ने बताया कि शव के आसपास काफी मात्रा में खून बिखरा हुआ था. मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के मैनपुरी निवासी के रूप में हुई है. उसकी उम्र लगभग 40 वर्ष बताई गई है. उन्होंने बताया कि मृतक के परिजन गांव से रवाना हो चुके हैं और देर रात्रि तक श्रीगंगानगर पहुंचेंगे. पुलिस ने शव को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. थाना प्रभारी राठौड़ ने बताया कि बीती रात किसी समय अज्ञात व्यक्तियों ने सेल्समैन की हत्या की है. अभी तक हत्या की कोई भी वजह सामने नहीं आई है.

पढ़ें: जैसलमेर : 14 साल की किशोरी से पहले दुष्कर्म और फिर उतारा मौत के घाट, बारां में पिता ने दर्ज कराया मामला

एफएसएल टीम ने किया निरीक्षण: जवाहर नगर थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि घटनास्थल पर एफएसएल और एमओबी की टीम बुला कर निरीक्षण किया गया. इन टीमों ने साक्ष्य जुटाने का प्रयास किया है. थाना प्रभारी के अनुसार आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. इसके साथ-साथ लोगों से भी पूछताछ की जा रही है ताकि हत्या की वजह के बारे में कोई सुराग लग सके. उन्होंने बताया कि परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी.

श्रीगंगानगर. जिले में राजस्थान पंजाब सीमा पर जवाहर नगर थाना इलाके में स्थित एक शराब ठेके के सेल्समैन की बीती रात हत्या हो गई. ग्रामीणों ने बुधवार सुबह शव खाट पर पड़ा देखा. इस पर पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने शव को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है और जांच शुरू कर दी है.

जवाहर नगर थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि पंजाब सीमा पर साधुवाली गांव में एक शराब ठेके के सेल्समैन की बीती रात हत्या हो गई. सूचना के बाद पुलिस जब मौके पर पहुंची तो मृतक का शव चारपाई पर पड़ा था. प्रारंभिक जांच में पता चला कि हत्या कुल्हाड़ी से वार कर की गई है. थाना प्रभारी ने बताया कि शव के आसपास काफी मात्रा में खून बिखरा हुआ था. मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के मैनपुरी निवासी के रूप में हुई है. उसकी उम्र लगभग 40 वर्ष बताई गई है. उन्होंने बताया कि मृतक के परिजन गांव से रवाना हो चुके हैं और देर रात्रि तक श्रीगंगानगर पहुंचेंगे. पुलिस ने शव को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. थाना प्रभारी राठौड़ ने बताया कि बीती रात किसी समय अज्ञात व्यक्तियों ने सेल्समैन की हत्या की है. अभी तक हत्या की कोई भी वजह सामने नहीं आई है.

पढ़ें: जैसलमेर : 14 साल की किशोरी से पहले दुष्कर्म और फिर उतारा मौत के घाट, बारां में पिता ने दर्ज कराया मामला

एफएसएल टीम ने किया निरीक्षण: जवाहर नगर थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि घटनास्थल पर एफएसएल और एमओबी की टीम बुला कर निरीक्षण किया गया. इन टीमों ने साक्ष्य जुटाने का प्रयास किया है. थाना प्रभारी के अनुसार आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. इसके साथ-साथ लोगों से भी पूछताछ की जा रही है ताकि हत्या की वजह के बारे में कोई सुराग लग सके. उन्होंने बताया कि परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.