ETV Bharat / state

नियमों में बदलाव के बाद पहली बार हुआ पट्टा वितरण, पट्टाधारकों के खिले चेहरे - LEASE DEED

नगर निगम हेरिटेज की ओर से सोमवार को पट्टा वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया.

पट्टा वितरण कार्यक्रम
पट्टा वितरण कार्यक्रम (फोटो ईटीवी भारत जयपुर)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 17, 2024, 8:46 AM IST

जयपुर. प्रदेश के शहरों में पुरानी आबादी की भूमि का पट्टों को लिकर बैन नियमों और दरों में बदलाव के बाद सोमवार को पहली बार हेरिटेज निगम में पट्टा वितरण हुआ. मंत्री जोगाराम पटेल, हेरिटेज निगम क्षेत्र में आने वाले विधायक गोपाल शर्मा, बालमुकुंद आचार्य और महापौर कुसुम यादव ने 38 लोगों को उनकी जमीन का पट्टा दिया. महीनों से अपनी जमीन के पट्टे का इंतजार कर रहे लोगों को पट्टा मिलने के साथ ही उनके चेहरे खिल उठे.

राज्य सरकार की पहली वर्षगांठ को हेरिटेज नगर निगम में पट्टा वितरण कर सेलिब्रेट किया गया. इस दौरान मौजूद रहे मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि एक व्यक्ति के लिए जीवन का सबसे बड़ा दिन उसके मकान का पट्टा मिलना होता है. पहले नगरीय निकायों में लोगों को अपने मकान पट्टे के लिए ऑफिसों में घूमना पड़ता था, लेकिन हेरिटेज निगम की महापौर ने लोगों को बुलाकर पट्टा दिया, ये काबिले तारीफ है. इसके लिए महापौर और आयुक्त बधाई के पात्र हैं. उन्होंने कहा कि ये काम लगातार होना चाहिए. लोगों को कैम्प लगाकर पट्टे दिए जाने चाहिए. उन्होंने कहा कि इस बार राइजिंग राजस्थान में निगम ने शहर को जो चमकाने का काम किया, वो भी काबिले तारीफ है.

हेरिटेज निगम में आयोजित हुआ पट्टा वितरण कार्यक्रम (वीडियो ईटीवी भारत जयपुर)

पढ़ें: सिर पर 6 चरी रखकर महापौर ने किया भवई नृत्य, 'मयूरी' में छात्राओं ने दिखाया लोक नृत्य में अपना हुनर

उनकी उद्योगपतियों से फोन पर बात होती है तो वे भी शहर की स्वच्छता की तारीफ करते हैं. सभी अतिथि क्लीन जयपुर ग्रीन जयपुर की छवि साथ लेकर गए. ऐसी सफाई व्यवस्था हमेशा होनी चाहिए. वहीं पट्टा वितरण कार्यक्रम को लेकर महापौर कुसुम यादव ने बताया कि हेरिटेज निगम की ओर से लगातार आमजन को पट्टा दिया जाएगा. इसके लिए ​सभी अधिकारी काम कर रहे है. शहरवासियों के लिए मकान के पट्टे मिलना एक बहुत बड़ी खुशी का दिन है. सभी पट्टाधारकों को इसके लिए बधाई देते हुए उन्होंने बताया कि फिलहाल 38 लोगों को जमीन का पट्टा दिया गया है. आगे भी ये दौर जारी रहेगा.

पट्टा वितरण कार्यक्रम मौजूद रहे विधायक गोपाल शर्मा ने कहा कि आज के दिन भारत के वीर जवानों ने पाकिस्तान के एक लाख सिपाहियों को धूल चटाकर बांग्लादेश का निर्माण कराया था. ऐसे विजय दिवस के दिन पट्टा मिलना सौभाग्य की बात है. आमजन के लिए मकान का पट्टा मिलना भी विजय के समान ही है. वहीं विधायक बालमुकुंद आचार्य ने कहा कि पहले हेरिटेज निगम में पट्टे के लिए लोग चक्कर लगाते थे, अब सरकार उन्हें बुलाकर पट्टे दे रही है. हेरिटेज निगम महापौर के निर्देशन में सभी जरूरतमंदों को शीघ्र ही पट्टे दिलवाएं जाएंगे.

जयपुर. प्रदेश के शहरों में पुरानी आबादी की भूमि का पट्टों को लिकर बैन नियमों और दरों में बदलाव के बाद सोमवार को पहली बार हेरिटेज निगम में पट्टा वितरण हुआ. मंत्री जोगाराम पटेल, हेरिटेज निगम क्षेत्र में आने वाले विधायक गोपाल शर्मा, बालमुकुंद आचार्य और महापौर कुसुम यादव ने 38 लोगों को उनकी जमीन का पट्टा दिया. महीनों से अपनी जमीन के पट्टे का इंतजार कर रहे लोगों को पट्टा मिलने के साथ ही उनके चेहरे खिल उठे.

राज्य सरकार की पहली वर्षगांठ को हेरिटेज नगर निगम में पट्टा वितरण कर सेलिब्रेट किया गया. इस दौरान मौजूद रहे मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि एक व्यक्ति के लिए जीवन का सबसे बड़ा दिन उसके मकान का पट्टा मिलना होता है. पहले नगरीय निकायों में लोगों को अपने मकान पट्टे के लिए ऑफिसों में घूमना पड़ता था, लेकिन हेरिटेज निगम की महापौर ने लोगों को बुलाकर पट्टा दिया, ये काबिले तारीफ है. इसके लिए महापौर और आयुक्त बधाई के पात्र हैं. उन्होंने कहा कि ये काम लगातार होना चाहिए. लोगों को कैम्प लगाकर पट्टे दिए जाने चाहिए. उन्होंने कहा कि इस बार राइजिंग राजस्थान में निगम ने शहर को जो चमकाने का काम किया, वो भी काबिले तारीफ है.

हेरिटेज निगम में आयोजित हुआ पट्टा वितरण कार्यक्रम (वीडियो ईटीवी भारत जयपुर)

पढ़ें: सिर पर 6 चरी रखकर महापौर ने किया भवई नृत्य, 'मयूरी' में छात्राओं ने दिखाया लोक नृत्य में अपना हुनर

उनकी उद्योगपतियों से फोन पर बात होती है तो वे भी शहर की स्वच्छता की तारीफ करते हैं. सभी अतिथि क्लीन जयपुर ग्रीन जयपुर की छवि साथ लेकर गए. ऐसी सफाई व्यवस्था हमेशा होनी चाहिए. वहीं पट्टा वितरण कार्यक्रम को लेकर महापौर कुसुम यादव ने बताया कि हेरिटेज निगम की ओर से लगातार आमजन को पट्टा दिया जाएगा. इसके लिए ​सभी अधिकारी काम कर रहे है. शहरवासियों के लिए मकान के पट्टे मिलना एक बहुत बड़ी खुशी का दिन है. सभी पट्टाधारकों को इसके लिए बधाई देते हुए उन्होंने बताया कि फिलहाल 38 लोगों को जमीन का पट्टा दिया गया है. आगे भी ये दौर जारी रहेगा.

पट्टा वितरण कार्यक्रम मौजूद रहे विधायक गोपाल शर्मा ने कहा कि आज के दिन भारत के वीर जवानों ने पाकिस्तान के एक लाख सिपाहियों को धूल चटाकर बांग्लादेश का निर्माण कराया था. ऐसे विजय दिवस के दिन पट्टा मिलना सौभाग्य की बात है. आमजन के लिए मकान का पट्टा मिलना भी विजय के समान ही है. वहीं विधायक बालमुकुंद आचार्य ने कहा कि पहले हेरिटेज निगम में पट्टे के लिए लोग चक्कर लगाते थे, अब सरकार उन्हें बुलाकर पट्टे दे रही है. हेरिटेज निगम महापौर के निर्देशन में सभी जरूरतमंदों को शीघ्र ही पट्टे दिलवाएं जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.