झालावाड़. कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़ा बाजार इलाके में गुरुवार देर रात दो बजे दो पक्षों में झगड़ा हो गया. इसके बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के एक युवक पर चाकू से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. दूसरे पक्ष के सभी लोग मौका पाकर फरार हो गए. परिजनों ने घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां युवक का उपचार जारी है.
डीएसपी हर्षराज सिंह खरेड़ा ने बताया कि देर रात को सूचना मिली थी कि बड़ा बाजार इलाके में दो पक्षों के बीच झगड़ा हुआ है, जिसमें एक पक्ष में तौसिफ, अनिल और विपिन तथा दूसरे पक्ष के बिट्टू, लोकेश, हनी और राजेश के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. बिट्टू पक्ष में से किसी ने दूसरे पक्ष के तौसिफ को चाकू से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया.
पढ़ें: प्यार में तकरार! पहले प्रेमिका को मारने का किया प्रयास, फिर खुद की जान देने की कोशिश
डीएसपी ने बताया कि पुलिस ने आईपीसी की धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपियों की तलाश में उनके संबंधित ठिकानों पर पुलिस फिलहाल दबिश दे रही है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने कुछ आरोपियों को पकड़ा है. दोपहर तक सभी आरोपियों को पकड़कर मामले का पर्दाफाश किया जाएगा. उन्होंने बताया कि फिलहाल शहर में शांति कायम है. किसी भी कानून व्यवस्था हाथ में लेने नहीं दी जाएगी. आचार संहिता के कारण पुलिस पहले से ही अलर्ट मोड पर है.