बाड़मेर. जिले में शुक्रवार रात को एक टायरों के गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई. टायरों की वजह से आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया. आग की लपटें दूर-दूर तक दिखाई दे रही थी. आगजनी की इस घटना से आसपास के इलाके क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई. सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची. इसके बाद आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए गए. करीब 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आगजनी की इस घटना से गोदाम मालिक को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. शार्ट सर्किट से आग लगना बताया जा रहा है हालांकि स्पष्ट रूप आग लगने के पीछे कारणों का पता नही चल पाया है.
रीको थानाधिकारी देवाराम विश्नोई ने बताया कि बीती रात रीको इंडस्ट्रीज एरिया में गुलाम नबी के टायर गोदाम में आग लगी. आग पर काबू पा लिया है. आग लगने के कारणों का अब तक पता नही चला है. गोदाम मालिक की ओर से जैसी रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही की जाएगी.
पढ़ें: अलवर में चलती कार में लगी आग, चालक ने समय पर निकलकर बचाई जान - Fire Broke Out in A Moving Car
शहर के रीको इंडस्ट्रीज एरिया में स्थिति एक टायर के गोदाम में शुक्रवार रात करीब सवा 12 बजे के आसपास अचानक भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग ने कुछ ही मिनट में पूरे गोदाम को आग की जद में आ गया. टायरों की वजह से आज ने भयंकर रूप धारण कर लिया. आगजनी की सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड गाड़िया मौके पर पहुंची. बाड़मेर उपाधीक्षक रमेश कुमार शर्मा , सदर थानाधिकारी सत्यप्रकाश , रीको थानाधिकारी देवाराम विश्नोई सहित कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंचे. फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने करीब 10 फेरे कर आग पर काबू पाया. आगजनी की घटना के बाद लोगों की मौके पर भारी भीड़ जुट गई.