शिमला: जिला में कोटखाई तहसील के ढोला गांव में आग लगने का मामला समाने आया है. आग की इस घटना में एक व्यक्ति के मकान के 9 कमरे और एक गाड़ी जलकर राख हो गई. आग इतनी तेजी से फैली की किसी को संभलने का मौका ही नहीं मिला. देखते ही देखते सब राख के ढेर में बदल गया. इस भीषण अग्निकांड में 20 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान है. दमकल विभाग ने आग पर काबू पा लिया है.
जानकारी के अनुसार आग की ये घटना वीरवार दोपहर 12 बजे के आस पास हुई है. मिली जानकारी के अनुसार घटना के आग की घटना के समय कोई भी सदस्य घर में मौजूद नहीं था. सभी सदस्य अपने कां के लिए घर से बाहर गए हुए थे. ये मकान पूरी तरह से लकड़ी से बना हुआ था, जिसके कारण आग देखते ही देखते पूरे मकान में फेल गई और मकान के 9 कमरे जलकर राख हो गए. ग्रामीणों ने घटना की दमकल विभाग को भी सूचना दी, जिसके बाद दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची. दमकल विभाग ने स्थानीय लोगो के सहयोग से आग पर काबू पाया.
दमकल विभाग में प्रशासक पद पर कार्यरत कर्मचारी लाल सिंह ने बताया कि, 'कोटखाई के ढोला गांव में आग की घटना पेश आई है. इसमें एक व्यक्ति के मकान के 9 कमरे और एक मारुति गाड़ी जलकर राख हो गई. इस घटना मे करीब 20 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान है. फिलहाल आग के कारणों का पता नही लग पाया है. घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है.'
वहीं, प्रथम दृष्टया में आग लगने का कारण गैस सिलेंडर का रिसाव और शार्ट सर्किट हो सकता है. दमकल विभाग ने लोगों से भी अपील की है कि सावधानी बरतें अपने घरों में गैस सिलेंडर को सावधानी से जलाएं और बंद करें.
ये भी पढ़ें: कुल्लू में 18 कमरों का एक मकान जलकर हुआ राख, परिवार को हुआ लाखों रुपये का नुकसान