बूंदी. जिले के डाबी थाना क्षेत्र के लाम्बाखोह गांव में शुक्रवार को रामदेव मंदिर के पास बैठे चार लोगों को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी. घटना में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिए. वहीं, परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ लापरवाही से ट्रैक्टर चलाने का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.
थानाधिकारी अनिल कुमार जोशी ने बताया लाम्बाखोह गांव में पटपड़या चौराहे की और से तेज गति में आ रहे ट्रैक्टर ने गफलत में बाबा रामदेव मंदिर के पास बैठे गोपाल, शंभूलाल, गोपाल धाकड़ व राम शंकर को टक्कर मार दी. हादसे में चारों लोग घायल हो गए, सभी को डाबी अस्पताल लेकर आए.
यहां चिकित्सा अधिकारी ने जांच करते हुए गोपाल राठोर को मृत घोषित कर दिया, जबकि तीन घायलों को कोटा रेफर कर दिया. रास्ते में शंभूलाल बैरागी की भी मौत हो गई. मृतक को लेकर परिजन वापस डाबी अस्पताल आए, जहां पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिए गए. थानाधिकारी अनिल कुमार जोशी ने बताया कि परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच में जुट गई है.