श्रीगंगानगर. जिले में एक युवती अपने परिवार के लोगों को नशीली गोलियां खिलाकर घर से गायब हो गई. इस युवती की पांच दिन बाद शादी होनी थी. नशीली गोलियों के प्रभाव से घर के पांच लोगो की तबियत खराब हो गयी और उन्होंने जिला अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा. इसी गांव में रहने वाला एक युवक भी अपने घर से गायब है. पुलिस युवती की तलाश के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है.
हिंदूमलकोट थाना प्रभारी महेश कुमार शीला ने बताया कि इस युवती की 5 दिन बाद शादी होनी थी और परिवार वाले शादी की तैयारी में लगे हुए थे. युवती के पड़ोस में रहने वाला एक युवक भी घर से गायब है. युवती ने घर के लोगों के लिए खाना बनाया था और उसी खाने में नशीली गोलियां मिला दी जिसे खाने के बाद नशे से हालत बिगड़ने पर युवती की माता-पिता सहित पांच लोगो को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. इस युवती के परिवार तथा हिंदूमलकोट थाना पुलिस द्वारा युवती की तलाश की जा रही है. हिंदुमलकोट थाना प्रभारी महेश कुमार ने बताया कि युवती के परिजनों ने गुमशुदगी भी दर्ज करवाई है.
परिवार के लोगों की हालत खतरे से बाहर : थाना प्रभारी महेश कुमार शीला ने बताया कि अस्पताल में भर्ती सभी लोगो की हालत खतरे से बाहर है. थाना प्रभारी के अनुसार युवती की तलाश के लिए पुलिस की एक टीम बनाई गई है. इसी गांव का एक लड़का भी गायब है. इसी युवक द्वारा युवती को भगा ले जाने की आशंका है. ऐसे में पुलिस की टीम कई जगहों पर छापेमारी कर रही है.