भरतपुर : शादी कराने की मांग को लेकर शुक्रवार शाम भरतपुर की एक युवती शोले मूवी के वीरू की तरह पानी की टंकी पर चढ़ गई. युवती का कहना था कि वो बालिग है, उम्र भी हो गई, लेकिन माता-पिता उसकी शादी नहीं करवा रहे हैं. साथ ही प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी भी नहीं करा रहे. युवती के पानी की टंकी पर चढ़ने की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी और अन्य स्टाफ मौके पर पहुंचे. मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. पुलिस ने काफी देर तक समझाइश करके युवती को नीचे उतारा.
शुक्रवार शाम को शहर के सीएमएचओ कार्यालय के पास स्थित पानी की टंकी पर एक युवती चढ़ गई. सूचना मिलते ही मौके पर सैकड़ो की संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई. जानकारी करने पर पता चला कि युवती लखनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है. काफी समझाइश के बाद युवती को नीचे उतारा जा सका.
इसे भी पढ़ें- बजरी खनन से परेशान व्यक्ति चढ़ा पानी की टंकी पर, समझाइश कर नीचे उतारा, शांतिभंग में किया गिरफ्तार
माता-पिता से रहेगी अलग : मथुरा गेट थाना प्रभारी करण सिंह राठौड़ ने बताया कि युवती का कहना है कि उसकी उम्र 35 साल हो गई है. उसने बीएड की पढ़ाई कर रखी है. माता-पिता ना तो उसकी शादी कराते हैं और ना ही प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करवा रहे हैं. युवती ने अपने माता-पिता पर प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाया है. थाना प्रभारी ने बताया कि समझाइश के बाद युवती को सुरक्षित पानी की टंकी से उतार लिया गया है. अब युवती अपने माता-पिता से अलग रहने की बात बोल रही है. फिलहाल, युवती को नारी निकेतन भेजा जाएगा. बाद में उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार कदम उठाया जाएगा.