ETV Bharat / state

रफ्तार का कहर: कार सवार चालक ने दो लोगों को रौंदा, Video Viral - Driver in car crushed two people

लखनऊ के महानगर थाना क्षेत्र में रविवार रात भीषण सड़क हादसा (death of youth in Lucknow) हो गया. पूरा हादसा कैमरे में कैद हो गया. इस हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 11, 2024, 7:54 PM IST

Updated : Mar 11, 2024, 8:27 PM IST

हादसे का सीसीटीवी फुटेज आया सामने

लखनऊ : राजधानी में रफ्तार का कहर लगातार जारी है. जिले के महानगर थाना क्षेत्र में रविवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया है. सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. रविवार को तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार और स्कूटी सवार युवक को रौंद दिया. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. मृतकों में एक युवक माली के तौर पर कार्यरत था. जबकि, दूसरा युवक चिकित्सा क्षेत्र का बताया जा रहा है.

पूरी घटना कैमरे में कैद : वायरल वीडियो में दिख रहा है कि सिंगल लेन रोड पर एक तरफ से तेज रफ्तार कार आ रही है. जबकि, बाइक और साइकिल सवार एक तरफ से आ रहे थे. वायरल वीडियो में सफेद रंग की कार ने तेजी से टक्कर मार दी. इस दौरान साइकिल सवार व्यक्ति पास स्थित खंबे से भी टकरा गया. साइकिल सवार व्यक्ति माली के तौर पर काम कर रहा था. जबकि, बाइक सवार व्यक्ति मेडिकल लाइन में कार्यरत था. हादसे में दोनों की मौत हो गई.



सफेद रंग की कार ने टक्कर मारी : थाना प्रभारी अखिलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि तेज रफ्तार में सफेद रंग की कार ने अनियंत्रित होकर टक्कर मारी है. घटना के बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश में जुटी है. मामले में जांच की जा रही है.


यह भी पढ़ें : चाय पीने उतरे ड्राइवर की ट्रक की चपेट में आकर मौत, परिजनों की तहरीर मुकदमा दर्ज

यह भी पढ़ें : भाजपा नेता ने तेज रफ्तार कार से बाइक सवार तीन लोगों को मारी टक्कर, VIDEO देखकर कांप जाएगी रूह

हादसे का सीसीटीवी फुटेज आया सामने

लखनऊ : राजधानी में रफ्तार का कहर लगातार जारी है. जिले के महानगर थाना क्षेत्र में रविवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया है. सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. रविवार को तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार और स्कूटी सवार युवक को रौंद दिया. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. मृतकों में एक युवक माली के तौर पर कार्यरत था. जबकि, दूसरा युवक चिकित्सा क्षेत्र का बताया जा रहा है.

पूरी घटना कैमरे में कैद : वायरल वीडियो में दिख रहा है कि सिंगल लेन रोड पर एक तरफ से तेज रफ्तार कार आ रही है. जबकि, बाइक और साइकिल सवार एक तरफ से आ रहे थे. वायरल वीडियो में सफेद रंग की कार ने तेजी से टक्कर मार दी. इस दौरान साइकिल सवार व्यक्ति पास स्थित खंबे से भी टकरा गया. साइकिल सवार व्यक्ति माली के तौर पर काम कर रहा था. जबकि, बाइक सवार व्यक्ति मेडिकल लाइन में कार्यरत था. हादसे में दोनों की मौत हो गई.



सफेद रंग की कार ने टक्कर मारी : थाना प्रभारी अखिलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि तेज रफ्तार में सफेद रंग की कार ने अनियंत्रित होकर टक्कर मारी है. घटना के बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश में जुटी है. मामले में जांच की जा रही है.


यह भी पढ़ें : चाय पीने उतरे ड्राइवर की ट्रक की चपेट में आकर मौत, परिजनों की तहरीर मुकदमा दर्ज

यह भी पढ़ें : भाजपा नेता ने तेज रफ्तार कार से बाइक सवार तीन लोगों को मारी टक्कर, VIDEO देखकर कांप जाएगी रूह

Last Updated : Mar 11, 2024, 8:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.