भीलवाड़ा: पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने शाहपुरा को नवसृजित जिला बनाया था, लेकिन वर्तमान सरकार ने शाहपुरा से जिले का दर्जा वापस छीन लिया. इससे नाराज लोगों का शाहपुरा में पिछले 22 दिन से आंदोलन जारी है. इस बीच गुरुवार को शाहपुरा विधायक लालाराम बैरवा और जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा के नेतृत्व में 12 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा से मुलाकात कर शाहपुरा को फिर से जिला घोषित करने की मांग की.
शाहपुरा जिला बचाओ संघर्ष समिति के आह्वान पर चल रहे आंदोलन में अलग-अलग समाज के लोग, स्वयंसेवी संगठन के पदाधिकारी, राजनेता और वकील लोग समर्थन दे रहे हैं. गुरुवार को शाहपुरा विधायक लालाराम बैरवा, जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा और शाहपुरा के पूर्व राजपरिवार के सदस्य जयसिंह राठौड़ के नेतृत्व में 12 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल जयपुर पहुंचा. इस प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात कर शाहपुरा को फिर से जिला बनाने की मांग रखी.
पढ़ें: शाहपुरा जिला बचाओ आंदोलन 10वें दिन भी जारी, खटीक समाज ने दिया समर्थन
विधायक बैरवा ने मुख्यमंत्री को आवश्यक दस्तावेज भी सौंपे. बैरवा ने बताया कि मुख्यमंत्री शर्मा ने इस मामले को वापस दिखवाने का भरोसा दिलाया है. जयपुर गए प्रतिनिधिमंडल में शाहपुरा नगर परिषद के सभापति रघुनंदन सोनी, पूर्व अध्यक्ष कन्हैयालाल धाकड़, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष राजेंद्र बोहरा, पूर्व पंचायत समिति सदस्य सहित भाजपा मंडल अध्यक्ष सहित शाहपुरा जिला बचाओ संघर्ष समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे.