सिरोही : रेवदर उपखंड मुख्यालय स्थित बस स्टैंड पर बने यात्री प्रतीक्षालय में संदिग्ध अवस्था में अधेड़ व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई. घटना की खबर फैलते ही मौके पर आस-पास के दुकानदार और यात्रियों की भीड़ जमा हो गई. मामले की जानकारी मिलते ही रेवदर सरपंच अजबाराम चौधरी भी मौके पर पहुंचे और अधेड़ व्यक्ति की पहचान का प्रयास किया, लेकिन अधेड़ व्यक्ति स्थानीय क्षेत्र का नहीं होने के कारण उसकी पहचान नहीं हो सकी. इसके बाद सरपंच चौधरी और अन्य लोगों ने शव मिलने की सूचना रेवदर थाना में दी. सूचना मिलते ही सीआई सहदेव चौधरी जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर रेवदर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. मृतक की पहचान के प्रयास शुरू किए गए.
जेब से मिली गुजरात के अस्पताल की पर्ची : रेवदर थानाधिकारी सहदेव चौधरी ने बताया कि मृतक के कपड़ों की तलाशी के दौरान उसकी जेब से एक पर्ची मिली, जो गुजरात के अंबाजी के अस्पताल की थी. पर्ची पर रोगी का नाम गणेशराम लिखा हुआ था. यह पर्ची 4 दिसंबर 2024 की थी और उस पर सरकारी मुहर लगी हुई थी. इससे यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि अधेड़ व्यक्ति ने अंबाजी अस्पताल में इलाज कराया होगा या दवा ली होगी. साथ ही यह भी संभावना जताई जा रही है कि अधेड़ व्यक्ति की मौत ठंड के कारण हुई हो सकती है.
इसे भी पढ़ें- बांसवाड़ा में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, नदी किनारे मिला शव
प्रत्यक्षदर्शियों का बयान : सुबह घर से वॉकिंग और पास के पंचमुखी महादेव मंदिर के दर्शन के लिए आए लोगों ने करीब साढ़े 6 बजे यात्री प्रतीक्षालय के पास अधेड़ व्यक्ति को इधर-उधर घूमते और प्रतीक्षालय में बैठे हुए देखा था. वहीं, पास के सब्जी और लॉरी वालों ने बताया कि जब वे अपनी लॉरी लगा रहे थे, तब उन्होंने उसे प्रतीक्षालय में पड़ा हुआ देखा. उन्होंने सोचा कि वह ठंड के कारण सो रहा होगा, लेकिन जब बस आने पर भी वह नहीं उठा और कोई हरकत नहीं की, तो मृत होने की आशंका हुई.
पुलिस द्वारा पहचान के प्रयासों के बाद मृतक की पहचान गणेशराम भील निवासी लालपुरा (वडवज) के रूप में हुई. पुलिस ने परिजनों को सूचना दी. परिजनों ने बताया कि गणेशराम कुछ दिन पहले अहमदाबाद जाने की बात कहकर घर से निकला था और पिछले 15-20 दिनों से उसका कोई पता नहीं था. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों को सौंप दिया.