जोधपुर. शहर के सरदारपुरा क्षेत्र की डी रोड के पास सोमवार दोपहर में एक कार में मृत मिले व्यक्ति की पहचान हो गई है. मृतक की पहचान भरतपुर निवासी रूपेंद्र बघेल के रूप में हुई है. कार के नंबर के आधार पर उसकी पहचान हुई. रूपेंद्र बघेल जोधपुर के एक निजी अस्पताल में काम करता था. वह बृजेश कॉलोनी में अपने परिवार के साथ रहता था. मृतक रविवार को अपनी पत्नी को बीएसटीसी की परीक्षा दिलाने के लिए घर से निकला था. परीक्षा केंद्र पर पत्नी को छोड़ने के बाद वह घर नहीं लौटा. उसकी पत्नी को उसका भाई परीक्षा केंद्र से वापस घर लेकर गया. परिजनों ने उसके अस्पताल में भी संपर्क किया, लेकिन वहां भी वह नहीं पहुंचा. परिजनों 24 घंटे से ज्यादा गायब रहने के बाद भी पुलिस में गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई थी. परिजनों ने बताया कि उसका मोबाइल बंद आ रहा था. परिजनों ने उसके शराब पीने की आदत की भी पुष्टि की है.
गाड़ी में दम घुटने से मौत का अंदेशा : एडीसीपी निशांत भारद्वाज ने बताया कि पुलिस ने आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, तो सामने आया कि रविवार दोपहर तीन बजे रूपेंद्र कार लेकर आया था. गाड़ी खड़ी करने के बाद एक बार बाहर निकला और थोड़ा चला, लेकिन कुछ देर बाद वापस कार के अंदर बैठ गया. सीसीटीवी फुटेज में वह जिस तरीके से चल रहा था, वह शराब के नशे में नजर आ रहा था. उसके बाद वह कार से बाहर नहीं निकला. ऐसे में आशंका व्यक्त की जा रही है कि संभवत: बंद गाड़ी में दम घुटने से उसकी मौत हुई है.
अनसुलझे सवाल : रविवार को घर से निकलने के बाद रूपेंद्र बघेल देर रात तक घर नहीं पहुंचा. इसके बावजूद परिजनों ने उसकी तलाश में कोई प्रयास नहीं किया. इतना ही नहीं पुलिस में गुमशुदगी भी दर्ज नहीं करवाई. सोमवार दोपहर में जब पुलिस को उसका शव मिला तो पुलिस ने परिजनों से संपर्क किया, तब तक भी परिजनों ने नजदीकी थाने में जाकर गायब रूपेंद्र को लेकर कोई रिपोर्ट नहीं दी, जो संशय पैदा करता है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.