ETV Bharat / state

जानलेवा बारिश : भरभराकर पक्का मकान ढहा, दो मासूमों की मौत, 8 लोग घायल - House collapsed in Dholpur - HOUSE COLLAPSED IN DHOLPUR

धौलपुर के गोगली गांव में भारी बरसात के कारण एक पक्का मकान भरभराकर ढह गया, जिसके मलबे में 10 लोग दब गए. दो बच्चों की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि तीन घायलों की हालत बेहद नाजुक है.

HOUSE COLLAPSED IN DHOLPUR
गोगली गांव में मकान ढहा (ETV Bharat DHOLPUR)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 12, 2024, 3:12 PM IST

गोगली गांव में मकान ढहा (ETV Bharat DHOLPUR)

धौलपुर: आसमानी आफत के कहर से सैपऊ थाना क्षेत्र के गोगली गांव में पक्का मकान भरभरा कर ढह गया, जिसके मलबे के नीचे एक परिवार के करीब 10 लोग दब गए. सभी घायलों को मौके पर पहुंची पुलिस ने सैपऊ सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन नाजुक हालत होने पर चिकित्सकों ने घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जिला अस्पताल में उपचार के दौरान 3 साल के मासूम आरके और 4 साल के बच्चे विनय ने दम तोड़ दिया है. घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है.

सैपऊ थाना प्रभारी गंभीर सिंह ने बताया कि गोगली गांव में गुरुवार को अधिक बारिश होने की वजह से एक पक्का मकान भरभरा कर धराशाई हो गया. मलबे के नीचे पप्पू, राधा पत्नी वीरेश, प्रतिज्ञा पत्नी वीरेश, सीता पत्नी सूरज, आरके पुत्र धीरज, विनय पुत्र सूरज और आर्यन सहित अन्य तीन लोग दब गए. मकान ढहने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. मामले की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. ग्रामीणों ने मलबे से सभी घायलों को बाहर निकाल कर सैपऊ सरकारी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन सभी घायलों की बेहद नाजुक हालत होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जिला अस्पताल में उपचार के दौरान 3 वर्षीय आरके और 4 वर्षीय विनय की मौत हो गई है.

इसे भी पढ़ें : मानसून की मेहरबानी जनजीवन पर भारी, कहीं पेड़ गिरा तो कहीं मकान को ढहाना पड़ा - side effects of rain in jaipur

मकान में सीलन बैठने से हुआ हादसा : थाना प्रभारी गंभीर सिंह ने आगे बताया कि दोनों बच्चों के शव कब्जे में लेकर जिला अस्पताल के शवगृह में रखवा दिए गए हैं. परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया जाएगा. सभी घायलों का जिला अस्पताल की इमरजेंसी में उपचार किया जा रहा है. तीन घायलों की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है. हादसा बरसात की वजह से हुआ है. बताया जा रहा है मकान में सीलन बैठने से भरभरा कर ढह गया. दो बच्चों की मौत से परिजनों में मातम पसर गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है. वहीं घटना से गांव में सन्नाटा पसर गया है.

गोगली गांव में मकान ढहा (ETV Bharat DHOLPUR)

धौलपुर: आसमानी आफत के कहर से सैपऊ थाना क्षेत्र के गोगली गांव में पक्का मकान भरभरा कर ढह गया, जिसके मलबे के नीचे एक परिवार के करीब 10 लोग दब गए. सभी घायलों को मौके पर पहुंची पुलिस ने सैपऊ सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन नाजुक हालत होने पर चिकित्सकों ने घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जिला अस्पताल में उपचार के दौरान 3 साल के मासूम आरके और 4 साल के बच्चे विनय ने दम तोड़ दिया है. घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है.

सैपऊ थाना प्रभारी गंभीर सिंह ने बताया कि गोगली गांव में गुरुवार को अधिक बारिश होने की वजह से एक पक्का मकान भरभरा कर धराशाई हो गया. मलबे के नीचे पप्पू, राधा पत्नी वीरेश, प्रतिज्ञा पत्नी वीरेश, सीता पत्नी सूरज, आरके पुत्र धीरज, विनय पुत्र सूरज और आर्यन सहित अन्य तीन लोग दब गए. मकान ढहने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. मामले की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. ग्रामीणों ने मलबे से सभी घायलों को बाहर निकाल कर सैपऊ सरकारी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन सभी घायलों की बेहद नाजुक हालत होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जिला अस्पताल में उपचार के दौरान 3 वर्षीय आरके और 4 वर्षीय विनय की मौत हो गई है.

इसे भी पढ़ें : मानसून की मेहरबानी जनजीवन पर भारी, कहीं पेड़ गिरा तो कहीं मकान को ढहाना पड़ा - side effects of rain in jaipur

मकान में सीलन बैठने से हुआ हादसा : थाना प्रभारी गंभीर सिंह ने आगे बताया कि दोनों बच्चों के शव कब्जे में लेकर जिला अस्पताल के शवगृह में रखवा दिए गए हैं. परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया जाएगा. सभी घायलों का जिला अस्पताल की इमरजेंसी में उपचार किया जा रहा है. तीन घायलों की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है. हादसा बरसात की वजह से हुआ है. बताया जा रहा है मकान में सीलन बैठने से भरभरा कर ढह गया. दो बच्चों की मौत से परिजनों में मातम पसर गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है. वहीं घटना से गांव में सन्नाटा पसर गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.