ETV Bharat / state

अस्पताल में मासूम की मौत, परिजनों ने किया हंगामा... डॉक्टर पर लगाया लापरवाही का आरोप - Pokhran hospital

पोकरण के अस्पताल में मासूम की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा कर दिया. उन्होंने डॉक्टर पर जांच में लापरवाही का आरोप लगाया. बाद में समझाइश के बाद परिजन शांत हुए.

GIRL DIES IN POKARAN HOSPITAL
पोकरण अस्पताल में मासूम की मौत (पोकरण अस्पताल में मासूम की मौत)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 12, 2024, 10:04 AM IST

जैसलमेर. जिले के पोकरण अस्पताल में बच्ची की जांच करवाने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई. इस पर परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया. उन्होंने पुलिस को भी मौके पर बुला लिया. इस बीच अस्पताल में देखते ही देखते भारी भीड़ भी जमा हो गई. बाद में पुलिस और डॉक्टरों की समझाइश के बाद परिजन शांत हुए.

दरअसल, रामदेवरा निवासी भंवरुराम सुथार अपनी चार दिन की दोहिती की जांच करवाने के लिए डॉ. तुलछाराम के निवास स्थान पर पहुंचे, जहां जांच करने के बाद डॉक्टर ने बच्ची को अस्पताल में भर्ती करवाने का कहा. इस दौरान अस्पताल पहुंचने से पहले ही बच्ची ने दम तोड़ दिया. परिजनों ने बच्ची की मौत पर हंगामा करते हुए डॉक्टर पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया. इस दौरान वरिष्ठ डॉक्टरों ने बच्ची के परिजनों से समझाइश की. काफी देर बाद परिजन शांत हुए. इसके बाद परिजन बच्ची का शव लेकर रवाना हो गए.

इसे भी पढ़ें : ऑफिस में नया भेष पड़ा भारी, हाफ पैंट में RBSE ऑफिस पहुंचा सेक्शन ऑफिसर, बोर्ड सचिव ने किया सस्पेंड - Section officer suspended

परिजनों ने लगाया यह आरोप : परिजनों ने बताया कि जब वह बच्ची को लेकर पोकरण अस्पताल के डॉक्टर के पास आए तब बच्ची सही थी. लेकिन जैसे ही जांच के लिए कार्मिक ने ब्लड निकाला तभी बच्ची की तबीयत बिगड़ गई. कुछ ही देर में बच्ची ने दम तोड़ दिया. परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

इसे भी पढ़ें : युवक की मौत के बाद परिजनों का होटल पर हंगामा, बोले- पिटाई के बाद तीसरी मंजिल से नीचे फेंका - murder in chittorgarh

जैसलमेर. जिले के पोकरण अस्पताल में बच्ची की जांच करवाने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई. इस पर परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया. उन्होंने पुलिस को भी मौके पर बुला लिया. इस बीच अस्पताल में देखते ही देखते भारी भीड़ भी जमा हो गई. बाद में पुलिस और डॉक्टरों की समझाइश के बाद परिजन शांत हुए.

दरअसल, रामदेवरा निवासी भंवरुराम सुथार अपनी चार दिन की दोहिती की जांच करवाने के लिए डॉ. तुलछाराम के निवास स्थान पर पहुंचे, जहां जांच करने के बाद डॉक्टर ने बच्ची को अस्पताल में भर्ती करवाने का कहा. इस दौरान अस्पताल पहुंचने से पहले ही बच्ची ने दम तोड़ दिया. परिजनों ने बच्ची की मौत पर हंगामा करते हुए डॉक्टर पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया. इस दौरान वरिष्ठ डॉक्टरों ने बच्ची के परिजनों से समझाइश की. काफी देर बाद परिजन शांत हुए. इसके बाद परिजन बच्ची का शव लेकर रवाना हो गए.

इसे भी पढ़ें : ऑफिस में नया भेष पड़ा भारी, हाफ पैंट में RBSE ऑफिस पहुंचा सेक्शन ऑफिसर, बोर्ड सचिव ने किया सस्पेंड - Section officer suspended

परिजनों ने लगाया यह आरोप : परिजनों ने बताया कि जब वह बच्ची को लेकर पोकरण अस्पताल के डॉक्टर के पास आए तब बच्ची सही थी. लेकिन जैसे ही जांच के लिए कार्मिक ने ब्लड निकाला तभी बच्ची की तबीयत बिगड़ गई. कुछ ही देर में बच्ची ने दम तोड़ दिया. परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

इसे भी पढ़ें : युवक की मौत के बाद परिजनों का होटल पर हंगामा, बोले- पिटाई के बाद तीसरी मंजिल से नीचे फेंका - murder in chittorgarh

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.