भरतपुर: जिले के बयाना कस्बे के पंचायत समिति तिराहे पर रविवार देर रात सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई. सूचना पाकर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बाइक के नंबरों के आधार पर मृतक की शिनाख्त की गई. युवक घर से गोवर्धन परिक्रमा के लिए रवाना हुआ था. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया.
बयाना कोतवाली थाना के हेड कांस्टेबल मुकुट विधुड़ी ने बताया कि हादसा रविवार रात करीब 9.15 बजे पंचायत समिति तिराहे के पास हुआ. बाइक के नंबरों के आधर पर युवक की पहचान करौली जिले के श्रीमहावीर जी नौरंगाबाद निवासी विनोद कुमार सैनी (35) पुत्र बाबूलाल सैनी के रूप में हुई है. दुर्घटना किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से हुई है.
पढ़ें: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को कुचला, मौके पर मौत
पुलिस ने रात को शव बयाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवा दिया. सूचना पर सोमवार सुबह मृतक के परिजन बयाना पहुंचे. मृतक के पिता बाबूलाल सैनी ने बताया कि विनोद सर्विस सेंटर चलाता था. उसकी बयाना के मालीपुरा में ससुराल है. रविवार शाम 6 बजे वह घर से गोवर्धन परिक्रमा देने जाने के लिए अपनी बाइक से निकला था. परिजनों की मौजूदगी में पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया. इस दौरान मृतक के रिश्तेदारों और ग्रामीणों की अस्पताल में भीड़ जमा हो गई. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. विनोद के दो बच्चे हैं. घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था.