ETV Bharat / state

झांसी में बस का पहिया फटा: अनियंत्रित बस ने दो बाइक में मारी टक्कर, एक की मौत, तीन घायल - Road accident in Jhansi - ROAD ACCIDENT IN JHANSI

झांसी-ललितपुर राजमार्ग पर सोमवार को भीषण सड़क हादसा (Road accident in Jhansi) हो गया. बस की टक्कर से एक बाइक सवार की मौत हो गई, वहीं तीन अन्य युवक घायल हो गए.

झांसी में बस का पहिया फटा
झांसी में बस का पहिया फटा (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 30, 2024, 1:33 PM IST

झांसी : झांसी-ललितपुर राजमार्ग पर तेज गति से आ रही बस ने दो बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. जिसके चलते एक बाइक सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीन घायल हो गए. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वहीं घायलों को पास के समुदाय स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है. बस की रफ्तार इतनी तेज थी कि बस का आगे का पहिया भी ब्लास्ट होकर फट गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ललितपुर से झांसी की ओर आ रही बस सोमवार सुबह जैसे ही हाईवे पर भेल क्षेत्र में पहुंची, तभी आगे चल रही बाइक में टक्कर लग गई. टक्कर लगने से खदेसरा तालबेहट के रहने वाले एक युवक अरविंद कुशवाहा की मौके पर मौत हो गई, वहीं बाइक सवार अन्य तीन युवक रोहित, शोभाराम, रामचरण गंभीर रूप से घायल हो गए. टक्कर इतनी भयानक थी कि बस का पहिया बाइकों पर चढ़ गया. बस का आगे का पहिया पूरी तरह फटा हुआ है. बताया जा रहा की पहिया फटने की वजह से बस अनियंत्रित होकर बाइकों पर चढ़ गई. मृतक अरविंद शादीशुदा है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेज कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया है., वहीं हादसे में घायल रोहित की हालत गंभीर होने के चलते झांसी मेडिकल काॅलेज रेफर किया गया है.

बीएचइएल चौकी प्रभारी राकेश कुमार दीक्षित ने बताया कि ललितपुर निवासी चारों लोग मजदूरी करने झांसी जा रहे थे. हादसे में एक की मौत हुई है, बाकी तीन घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बस और दोनों मोटरसाइकिल को कब्जे ले लिया गया है, वहीं मृतक के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा लिख लिया गया है.

झांसी : झांसी-ललितपुर राजमार्ग पर तेज गति से आ रही बस ने दो बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. जिसके चलते एक बाइक सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीन घायल हो गए. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वहीं घायलों को पास के समुदाय स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है. बस की रफ्तार इतनी तेज थी कि बस का आगे का पहिया भी ब्लास्ट होकर फट गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ललितपुर से झांसी की ओर आ रही बस सोमवार सुबह जैसे ही हाईवे पर भेल क्षेत्र में पहुंची, तभी आगे चल रही बाइक में टक्कर लग गई. टक्कर लगने से खदेसरा तालबेहट के रहने वाले एक युवक अरविंद कुशवाहा की मौके पर मौत हो गई, वहीं बाइक सवार अन्य तीन युवक रोहित, शोभाराम, रामचरण गंभीर रूप से घायल हो गए. टक्कर इतनी भयानक थी कि बस का पहिया बाइकों पर चढ़ गया. बस का आगे का पहिया पूरी तरह फटा हुआ है. बताया जा रहा की पहिया फटने की वजह से बस अनियंत्रित होकर बाइकों पर चढ़ गई. मृतक अरविंद शादीशुदा है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेज कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया है., वहीं हादसे में घायल रोहित की हालत गंभीर होने के चलते झांसी मेडिकल काॅलेज रेफर किया गया है.

बीएचइएल चौकी प्रभारी राकेश कुमार दीक्षित ने बताया कि ललितपुर निवासी चारों लोग मजदूरी करने झांसी जा रहे थे. हादसे में एक की मौत हुई है, बाकी तीन घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बस और दोनों मोटरसाइकिल को कब्जे ले लिया गया है, वहीं मृतक के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा लिख लिया गया है.

यह भी पढ़ें : अमेठी में दो ट्रक आमने सामने टकराई, दो चालकों की मौत, क्लीनर घायल - Amethi Road accident

यह भी पढ़ें : ट्रक की टक्कर से बाइक सवार 3 युवकों की मौत और एक घायल, आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क किया जाम - ACCIDENT BANDA

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.