हल्द्वानी: नैनीताल जिला मुख्यालय हल्द्वानी के बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में रिटायर्ड कर्मचारी ने बीमार पत्नी की आड़ में दोस्त की बेटी के साथ अपने घर पर ही गलत काम किया. पीड़िता ने अपने परिजनों से भी इसकी शिकायत की, लेकिन वो उसकी बातों पर विश्वास नहीं करते थे. इसके बाद पीड़िता ने रेप का वीडियो बनाकर घरवालों को भेजा. वीडियो को देखकर घरवालों की यकीन हुआ. तब उन्होंने बनभूलपुरा थाने में मंगलवार तीन सितंबर को आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया.
आरोपी को ताऊ बुलाती है पीड़िता: बनभूलपुरा पुलिस के मुताबिक पीड़िता यूपी के मुजफ्फरनगर की रहने वाली है. पीड़िता के पिता के दोस्त हल्द्वानी के बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में रहते है, जिनकी उम्र करीब 65 साल है. पीड़िता के पिता अभी भी रोडवेज में कार्यरत है और आरोपी रोडवेज के रिटायर्ड कर्मचारी है. दोनों अच्छे दोस्त है. पीड़िता आरोपी को ताऊ बुलाती है.
जुलाई से पीड़िता का यौन योषण कर रहा आरोपी: आरोप है कि इसी साल जुलाई में आरोपी पीड़िता के घर मुजफ्फरनगर गया था. उसने पीड़िता के पिता से कहा की कि उसकी पत्नी काफी बीमार है, इसीलिए वो मदद के लिए उनकी बेटी को अपने ले जाना चाहता है. अच्छी दोस्ती और रिश्तों के कारण पिता ने भी अपनी बेटी को आरोपी के साथ भेज दिया.
परिजनों ने नहीं किया बेटी की बातों पर भरोसा: आरोप है कि हल्द्वानी में आरोपी ने पीड़िता का शारीरिक शोषण किया. 19 जुलाई को पीड़िता की तबियत भी खराब हो गई थी, तो वो वापस अपने घर मुजफ्फरनगर आ गई. पीड़िता ने परिजनों को आरोपी की सारी करतूत बताई. लेकिन घरवालों को उसकी बात पर भरोसा नहीं हुआ.
13 अगस्त को फिर से पीड़िता को अपने घर लेकर आया आरोपी: 13 अगस्त को आरोपी फिर से पीड़िता को लेने मुजफ्फरनगर पहुंच गया. न चाहते हुए भी डरी-सहमी पीड़िता आरोपी के साथ हल्द्वानी आ गई. इसके बाद आरोपी फिर से पीड़िता का शारीरिक शोषण करने लगा. पीड़िता का पास कोई मोबाइल नहीं था, लेकिन आरोपी की करतूत को परिवार वालों के सामने लाने के लिए पीड़िता ने एक दिन मौका पाकर आरोपी का मोबाइल लिया और वीडियो रिकॉर्डिंग मोड ऑन कर घर में ऐसे स्थान पर रख दिया जहां से आरोपी की सारी हकीकत रिकॉर्ड हो जाए.
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा: पीड़िता ने चालाकी से आरोपी के मोबाइल से वीडियो उसकी पत्नी के मोबाइल में भेजा और वीडियो डिलीट कर दिया. इसके बाद पीड़िता ने उस वीडियो को आरोपी की पत्नी के मोबाइल से अपने परिवार वालों को भेजा. परिवारवाले उस वीडियो को देखकर दंग रह गए. इसके बाद परिवार वाले हल्द्वानी पहुंचे, जहां उन्होंने बनभूलपुरा थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. बनभूलपुरा थाना प्रभारी नीरज भाकुनी का कहना है कि आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता 64, 352 और 351 में मुकदमा दर्ज किया गया है.
पढ़ें--